*दुलदुला में हर घर तिरंगा अभियान के तहत राष्ट्रीय भावना के साथ विशाल तिरंगा बाईक रैली निकाली गई और गगन भेदी नारे लगाए गये......*
जशपुर/ दुलदुला
Nitish kumar
13 अगस्त। भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय श्री नरेंद्र मोदी जी के आह्वान पर माननीय मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के निर्देश पर आज जनपद पंचायत दुलदुला के प्रांगण से देश की एकता, अखण्डता, धर्मनिरपेक्षता और राष्ट्रीय सद्भावना का प्रतीक 78 वाँ स्वतंत्रता दिवस समारोह के उपलक्ष में *हर घर तिरंगा अभियान के तहत* तहसीलदार एवं कार्यपालिक मजिस्ट्रेट,दुलदुला श्री ओंकार बघेल और जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री दीपक मिंज के कुशल मार्गदर्शन में तथा श्री नेहरू सोनी, अध्यक्ष छत्तीसगढ़ कर्मचारी/अधिकारी फेडरेशन के नेतृत्व में पूरे देशभक्ति भावना के साथ हर्षोल्लास और उत्साह से तिरंगा बाईक रैली निकाली गई......रैली में शामिल भारी संख्या में अधिकारी और कर्मचारियों ने राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा झंडा अपने अपने बाइक में बांधकर भारत माता की जय, इंकलाब जिंदाबाद और तिंरगा झंडा जिंदाबाद के पूरे जोश-खरोश के साथ गगन भेदी नारे लगाए.......
रैली जनपद पंचायत प्रांगण से प्रारंभ होकर रैली के रूप में पूरे दुलदुला शहर का चक्कर लगाकर बस स्टैंड पहुंचकर वापस जनपद पंचायत दुलदुला प्रांगण में समाप्त हुई......रैली में तहसील न्यायालय और जनपद पंचायत के सभी अधिकारी और बड़ी संख्या में कर्मचारियों ने भाग लिया...... देशभक्ति की भावना का अलख जगाने और हर घर तिरंगा महारैली में शामिल होने के लिए श्री ओंकार बघेल जी, तहसीलदार एवं सीईओ श्री दीपक मिंज ने सभी के आभार व्यक्त करते हुए उन्हें धन्यवाद दिया.......
0 Comments