*दुर्गूकोंदल में ऐतिहासिक तिरंगा यात्रा सुरुंगदोह से हाटकोंदल तक निकाली गई*
*क्षेत्र के वीर शहीदों को क्षेत्रवासियों ने श्रद्धांजलि दी*
दुर्गूकोंदल | विकासखंड दुर्गूकोंदल में भारत सरकार के राष्ट्र के सम्मान हर घर तिरंगा अभियान के तहत तिरंगा यात्रा निकाली गई “हर घर तिरंगा कार्यक्रम” के तहत आज जन जागरूकता फैलाने के लिए दुर्गूकोंदल के क्षेत्रवासियों के द्वारा तिरंगा यात्रा निकाली गई जिसमें युवाओ ने “भारत माता की जय” और “विजयी विश्व तिरंगा प्यारा-झंडा ऊंचा रहे हमारा” सहित विभिन्न देशभक्ति के नारों से वातावरण को गुंजायमान कर दिया। तिरंगा यात्रा प्रारंभ सुरुंगदोह के स्वतन्त्रता संग्राम सेनानी स्व. इंदरू केवन्ट के कर्मस्थली स्मृति पटल में उनके उनके परिवार को तिरंगा श्रीफल और साल भेंट एवं राष्ट्रगान के साथ श्रद्धांजलि अर्पित किया गया, दुर्गूकोंदल के मुख्य चौक में तिरंगा यात्रियों को भव्य स्वागत किया गया और अटल चौक में समस्त शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित किया गया, दमकसा में शहीद कुंवर नुरुटी को श्रद्धांजलि, एवं ग्राम गोटूलमुंडा में स्व. कँगलु कुम्हार जी को श्रद्धांजलि देकर हाटकोंदल के समस्त जननायकों के श्रद्धांजलि एवं बरपारा के शहीद स्व. तिजाउ भुआर्या जी के छायाचित्र में माल्यार्पण कर उनके परिवार को तिरंगा श्रीफल और साल भेंट कर कार्यक्रम की समापन हुई कार्यक्रम की 11 अगस्त से 15 अगस्त तक चलाए जा रहे 'हर घर तिरंगा' अभियान के तहत यह यात्रा कई स्थानों पर स्वागत के साथ आगे बढ़ी। सैकड़ो बाइक सवार हाथों में तिरंगा लेकर भारत माता की जय जयकार एवं वन्देमातरम का नारा लगाते हुये करते हुये तिरंगा यात्रा निकाले | देवेंद्र टेकाम ने क्षेत्रवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि यह तिरंगा हमारी आन मान और शान का प्रतीक है भारत को अंग्रेजों की दासता से मुक्ति दिलाने के लिए हमारे हजारों स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों ने अपने प्राणों की आहुति दी तब कहीं जाकर हमारा यह देश स्वतंत्र हो पाया अतः हमें सबको अपने घरों में इस राष्ट्रीय ध्वज को सम्मान पूर्वक फहराना चाहिए और अपने उन अमर शहीदों को भी नमन करना चाहिए जिनके बलिदान के कारण आज हम एक स्वतंत्र भारत देश के नागरिक हैं। सब विद्यार्थियों ने यह संकल्प लिया कि हम अपने घरों में शान के साथ तिरंगे को फहरायेंगे । इस अवसर पर सुकालू राना, दुकालू राना, भागीरथी निषाद, पीलम नरेटी, विजय पटेल, देवेंद्र टेकाम, जोहन गावड़े, अशोक जैन, इसु आरदे, फूलसिंह मंडावी, विकास राजु नायक, प्रवीण ठाकुर, त्रिभुवन टेकाम, शकुंतला नरेटी, नामदेव मरकाम, राहुल जाम्बुलकर, मनोज बघेल, संजय उइके, मनोज बोदेलकर, सूरदास, योगेश कुलदीप, कमल कोश्मा, दरभु कोश्मा सहित सैकड़ो की संख्या में क्षेत्रवासी मौजूद रहे |
0 Comments