Ticker

6/recent/ticker-posts

Korba: विश्व आदिवासी दिवस पर निकाली गई भव्य शोभायात्रा,जय बड़ा देव शक्तिपीठ पाली में 9 अगस्त में हुए कई आयोजन*

*विश्व आदिवासी दिवस पर निकाली गई भव्य शोभायात्रा,जय बड़ा देव शक्तिपीठ पाली में 9 अगस्त में हुए कई आयोजन*



 कोरबा पाली/हर साल 9 अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस मनाया जाता है। यह दिवस संयुक्त राष्ट्र द्वारा 1994 में घोषित किया गया था । मूल उद्देश्य दुनिया के आदिवासी समुदायों के अधिकारों की रक्षा करना, उनके सांस्कृतिक धरोहर को संरक्षित करना और उनकी समस्याओं के प्रति जागरूकता बढ़ाना है । इस अवसर पर बड़ा देव शक्ति पीठ पाली से अटल चौक, शिव मंदिर, पुराना बस स्टैंड बाजार मोहल्ला होते हुए भव्य पैदल रैली यात्रा पाली बड़ादेव शक्तिपीठ भवन में एकत्र हुए। यहां आयोजित समारोह में शामिल हुए।सर्वप्रथम मुठवा पुजारी के द्वारा गोगो पूजन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। शक्तिपीठ प्रांगण में अतिथियों द्वारा वृक्षारोपण किया गया। तत्पश्चात समाज के प्रतिभावान छात्र छात्राओं का सम्मान किया गया। रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई। कौशलसिंह राज ने कहा कि - आदिवासी समुदायों , संवाद, उनकी संस्कृति और परंपराओं का सम्मान , उनके अधिकारों के लिए समर्थन जुटाने की गति विधियाँ इस शोभायात्रा के माध्यम से अभिव्यक्त किया है।  आदिवासी पोशाक उनका तीर कमान सब इस शोभा यात्रा में देखने के लिए मिला।आदिवासी समाज प्राकृतिक संसाधनों का सम्मान करता है । सतत विकास के सिद्धांतों को अपनाता है प्रकृति, देवी- देवताओं और जीवन के विभिन्न पहलुओं का चित्रण होता है हम सूर्य, चंद्रमा, जल, वृक्षों, और अन्य प्राकृतिक तत्वों को पूजनीय मानते हैं। कार्यक्रम के अंत में कु .अपर्णा ध्रुव पुटा, कु .रमा केशर पाली, कु.रमा मरावी पाली श्रद्धा खुरसेंगा सागरपार पाली, कु. सावित्री मरावी पाली को पुरस्कार वितरित किया गया। आदिवासी समाज की पैदल रैली यात्रा में पाली पुलिस शांति व्यवस्था बनाने में पूरी तरह से सफल रही ।इस अवसर पर मुख्य अतिथि मुख्य अतिथि डॉ. यू.के. तंवर (पशु चिकित्सा अधिकारी, पाली)सेवक राम मरावी ( पूर्व सभापति, गोंडवाना महासभा जेवरा) विशिष्ठ अतिथि बालाराम आर्मो (संरक्षक, गोंडवाना गोंड महासभा कोटा)  सत्यनारायण पैकरा (अध्यक्ष, सर्वआदिवासी समाज पाली) जवाहर सिंह पैकरा (प्राचार्य, बतरा) नील कुमार तंवर ( तंवर समाज, जयसिंह राज (सचिव, छ.ग.अ.ज.जा. शा.से. विकास संघ रायपुर), प्रयाग नारायण शांडिल्य (उपाध्यक्ष, बहादेव शक्ति पीठ पाली), श्रवण सिंह कोराम (रेंज अधिकारी), विजय जगत अधीक्षक पोस्ट मैट्रिक बालक  छात्रावास पाली,श्रीमती जेठिया बाई (संवरा समाज),  जीतलाल मरकाम (कानूनी सलाहकार), पवन ध्रुव (पार्षद, पाली), श्रीमती श्यामा पैकरा (सरपंच, सैला),  दुष्यंत कुमार उईके (मुख्य पुजारी, जय बड़ादेव शक्तिपीठ पाली), बुंदेलसिंह जगत, श्रवण वरकड़े , कीर्ति ध्रुव और शक्तिपीठ के समस्त मातृ शक्ति युवा शक्ति छात्र-छात्राओं का विशेष योगदान रहा। कार्यक्रम का संचालन, कीर्ति ध्रुव एवं श्रवण वरकड़े  द्वारा किया गया।

Post a Comment

0 Comments