Ticker

6/recent/ticker-posts

Belgahana: बेलगहना... मुख्यमंत्री सरस्वती सायकल योजनाके तहत छात्राओं को मिली सायकल*

*बेलगहना... मुख्यमंत्री सरस्वती सायकल योजनाके तहत छात्राओं को मिली सायकल*


संवाददाता राम प्रताप सिंह की रिपोर्ट 





बेलगहना....शिक्षक दिवस के अवसर पर शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक स्कूल एवं स्वामी आत्मानंद उच्चतर माध्यमिक स्कूल के कक्षा 9वीं की छात्राओं  को सरस्वती सायकल योजना अंतर्गत सायकल वितरित किया गया कन्या शाला में मुख्य अतिथि के रूप में पधारे प्रदेश मंत्री प्रबल प्रताप जूदेव के द्वारा सायकल वितरित कर छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। सम्बोधन के दौरान बालिका शिक्षा को लेकर कही गई बातों एवं शिक्षक सम्मान को लेकर किये गए उद्बोधन पर लगातार तालियों की गड़गड़ाहट होती रही उनके द्वारा सम्बोधन के अंत में शिक्षिकाओं को पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मानित किया गया। शाला विकास समिति के अध्यक्ष निशांत सोनी के द्वारा विद्यालय से संबंधित मांगे रखी गई।


      स्वामी आत्मानंद विद्यालय बेलगहना के 9 वीं कक्षा की छात्राओं को शाला विकास समिति के अध्यक्ष गजानन निषाद एवं उपस्थित सदस्यों के द्वारा सायकल वितरित किया गया यहाँ अल्प समय के लिए प्रदेश मंत्री प्रबल प्रताप जूदेव का आगमन हुआ  यहाँ एक नयी पहल और खास बात यह देखने को मिली की विद्यालय के पूर्व मेधावी छात्र को विशिष्ट अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया था जिसमें एक छात्र रोहित शुक्ला जो की आज पुलिस विभाग में उप पुलिस अधीक्षक के पद पर सेवारत हैं तो वहीं दूसरे छात्र विप्लव श्रीवास्तव जो की उप पंजीयक के पद पर सेवारत हैं इनके आगमन से विद्यालय के छात्र छात्राओं में एक नयी ऊर्जा का संचार होगा. सायकल वितरण पश्चात् अपने सम्बोधन में गजानन निषाद ने कहा की सरस्वती सायकल योजना जो छत्तीसगढ़ में भाजपा सरकार के दौरान मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह की ऐसी देन है जो बालिका शिक्षा के लिए अमृत का कार्य करती है वह बालिका जो माध्यमिक शिक्षा के बाद स्कूल दूर होने के कारण नहीं जा पाती थी वो इस योजना के लाभ से आज स्कूल पहुंच रही है साथ ही शारीरिक तौर पर भी दृढ़ हो रही है क्योंकि सायकल चलाने से इन बालिकाओं का व्यायाम भी हो जाता है इस हिसाब से हम कह सकते हैं की छत्तीसगढ़ के भाजपा सरकार द्वारा चलायी गयी यह  सरस्वती सायकल योजना बालिकाओं को मानसिक और शारीरिक रूप से लाभ पहुंचा रही है। कार्यक्रम में मुख्यअतिथि भाजपा प्रदेश मंत्री प्रबल प्रताप सिंह जूदेव, जनपद पंचायत अध्यक्ष मनोहर राज, भाजपा मंडल अध्यक्ष राजेश कश्यप, शाला विकास समिति के अध्यक्ष निशांत सोनी, सदस्य अरुण विग, रूद्र अग्रवाल, राम प्रताप सिंह, मंजू तिवारी, अमरीका मरकाम, विद्यालय प्राचार्या कल्पना खरे, समस्त शिक्षकगण , पालक गण, एवं भारतीय जनता पार्टी के अन्य पदाधिकारी गण उपस्थित रहे। वहीं स्वामी आत्मानंद विद्यालय बेलगहना में मुख्य अतिथि प्रबल प्रताप सिंह जूदेव का समयाभाव के कारण अल्प प्रवास हुआ, कार्यक्रम शाला विकास समिति के अध्यक्ष गजानन निषाद, विद्यालय प्राचार्य चंद्रकांत उपाध्याय, शाला प्रबंध समिति के सदस्य कैलाश चंद्र अग्रवाल, तुलसीराम खुसरो, कमलकांत गुप्ता, अरुण विग, राम प्रताप सिंह समस्त शिक्षक एवं शिक्षिकाओं की उपस्थिति में संपन्न हुआ।

Post a Comment

0 Comments