Ticker

6/recent/ticker-posts

Durgkondal: किसानों को दी गई मृदा स्वास्थ्य की जानकारी*

*किसानों को दी गई मृदा स्वास्थ्य की जानकारी*




 दुर्गूकोंदल।विकास दुर्गूकोंदल अंतर्गत   ग्राम- भुरसा तरहुल में  कृषक प्रशिक्षण  का आयोजन किया गया प्रशिक्षण कार्यक्रम में डॉ. के. एस. केराम (मृदा वैज्ञानिक)विज्ञान केन्द्र, कांकेर के दारा मृदा से सम्बन्धित जानकारी विस्तृत रूप से कृषकों  को दिया गया उन्होंने बताया कि भविष्य के खेती के लिये मिट्टी कितना महत्वपूर्ण है। मिट्टी को स्वस्थ स्वास्थ बनाये रखने के लिये मिट्टी की जांच एवं सतुलित गाव में खाद का उपयोग करें साथ ही जैविक खाद का उपयोग अपने खेतों में उपयोग करें। कार्यक्रम में श्री. आर. पी. मंडावी (SMS) अनुविभागीय अधिकारी भानुप्रताप‌पुर द्वारा खेतों में घरेलू जेनिक खादो का उपयोग कर मिट्टी को स्वस्थ बनायें एवं आर्थिक उपयोग करें । खेतों में अच्छी तरह से पहले गोबर खाद, केचुआ खाद एवं जीवमत का उपयोग करें इससे हमारी मिटटी का स्वास्थ्य बना रहेगा। श्री. एन. के. नरेटी कृषि विकास अधिकारी कीट- व्याधित की पहचान एवं रोकथाम के बारे में विस्तार से जानकारी दिया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में मृदा कार्ड वितरण किया गया। तेज प्रकाश भास्कर ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी मनोहर चंद्रवंशी ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी, सुधीर यादव( आकाशी ब्लॉक कार्डिआडीनेटर), कृषक चंदन कोरोटी, रामलाल कोरोटी, बिसम्भर राना, देवप्रसाद सिवाना, सोमदेव कोरेटी, फिरद सिवाना आदि एवं समस्त ग्राम के महिला पुरुष कृषक प्रशिक्षण में सम्मिलित हुये और मृदा, उर्वरक, खाद, कीट- व्याधित, विभिन्न योजनाओं की जानकारी

प्राप्त किये साथी कृषकों को खाद बीज दवाई एवं अन्य तकनीकी जानकारी दी गई

Post a Comment

0 Comments