Ticker

6/recent/ticker-posts

Durgkondal: 13 गांव के किसानों ने की कोंडे में नए सहकारी समिति खोलने की मांग*

*13 गांव के किसानों ने की कोंडे में नए सहकारी समिति खोलने की मांग*



दुर्गूकोंदल ।ग्राम कोंडे मेंं नवीन आदिम जाति सेवा समिति खोलने की मांग को लेकर कोंडे, गुमड़ीडीह, दरगढ़, हुलघाट, सराधुघमरे, निरोंडाडीह, डोड़काएनहूर, जुई, लाटमरका, साधुमिचगांव, पुड़ोमिचगांव, सुभानी खेड़ेगांव, के किसानों ने तहसीलदार को कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा है। किसान छबिलाल जैन, रूपधर पुड़ो, देवसिंग जाड़े, सुनहेर पोटाई, चमन कांगे, धनीराम जैन, सुरजीत टांडिया, प्रेम पुड़ो, अमर जाड़े, धनसाय हुर्रा ने बताया कि ग्राम कोंडे धान खरीदी केंद्र है, लेकिन आदिम जाति सेवा सहकारी समिति नहीं है। इस कारण खाद, बीच के लिए 15 से 25किमी का सफर तय करना पड़ता है, हमारे सभी गांव दुर्गूकोंदल आदिम जाति सेवा सहकारी समिति के अन्तर्गत आते हैं, इसलिए केसीसी ऋण, खाद, बीज के लिए हमें दुर्गूकोंदल जाना पड़ता है, लाटमरका जुई को 25किमी, डोड़काएनहूर, निरोंडाडीह को 22किमी और कोंडे गुमड़ीडीह को 15किमी, दरगढ़ और हुलघाट को 20किमी दूरी सफर कर दुर्गूकोंदल जाना पड़ता है, खाद बीज को घर ले जाने के लिए 2हजार रूपये तक अतिरिक्त खर्च होती है। केसीसी ऋण स्वीकृत नहीं होने पर बार बार दुर्गूकोंदल आना पड़ता है। खेती किसानी के लिए खाद, बीज, केसीसी ऋण के लिए भारी परेशानी होती है। इसलिए कलेक्टर महोदय जी से हमारी मांग है, कि धान खरीदी केंद्र कोंडे को नवीन आदिम जाति सेवा सहकारी समिति का दर्जा दिया जाये ताकि अंचल के किसानों को सुविधा मिल सके।

Post a Comment

0 Comments