Ticker

6/recent/ticker-posts

Durgkondal: वर्षों पुरानी पुलिया बहा, ब्लाक मुख्यालय से 25 गांवों का सम्पर्क टूटा,आवागमन बाधित*

*वर्षों पुरानी पुलिया बहा, ब्लाक मुख्यालय से 25 गांवों का सम्पर्क टूटा,आवागमन बाधित*



दुर्गकोंदल । रविवार की आधी रात से हो रही बारिश ने दुगूकोंदल क्षेत्र में भारी नुकसान  पहुंचाई है। दुर्गुकोंदल कोदापाखा मार्ग पर सिंहारी गांव के पास पाईप की वर्षों पुरानी पुलिया बह गई है। इस कारण दुगूकोंदल और कोदापाखा मार्ग पर आवागमन बंद हो गई है। कोदापाखा क्षेत्र के लगभग 25 गावों का विकासखंड मुख्यालय दुर्गुकोंदल से संपर्क टूट गया है।

पुलिया काफी जर्जर हो गया था। अंचल के लोग लगातार जर्जर सड़क और पुलिया की मरम्मत की मांग कर रहे थे लेकिन प्रधानमंत्री सड़क निर्माण विभाग ने पुलिया की मरम्मत नहीं कराई।

जर्जर सड़क की मरम्मत करना भी उचित नहीं समझा। अंततः जर्जर पुलिया भारी बारिश के चलते बह गया। इधर 25 गांवों का आवागमन बंद हो गया है।

Post a Comment

0 Comments