Ticker

6/recent/ticker-posts

Durgkondal: उल्लास मेला कार्यक्रम में दुर्गूकोंदल के प्रतिभागियों नें दी मनमोहक प्रस्तुति*

*उल्लास मेला कार्यक्रम में दुर्गूकोंदल के प्रतिभागियों नें दी मनमोहक प्रस्तुति*




दुर्गूकोंदल   अंतर्राष्ट्रीय  दिवस के अवसर पर आयोजित उल्लास मेला पर जिला कांकेर से दुर्गूकोंदल को प्रतिनिधित्व करने का शुभ अवसर प्राप्त हुआ ।कार्यक्रम में साक्षरता पर आधारित मनमोहन गीत "चलो चलो गा  नंगरिया जुलमिल पढ़ेला जाबो ना "की प्रस्तुति रायपुर के पंडित दीनदयाल ऑटो डोरियम में किया गया ।गीत रचना एवं मुख्य स्वर सुलोचना सोम सहायक शिक्षक प्राथमिक शाला पाऊरखेड़ा सहयोगी श्री सुंदरलाल चुरेंद्र प्रधान पाठक माध्यमिक शाला पाऊरखेड़ा एवं खेमराज नाग के रहे ,संगीत पवन पटेल ने तैयार किया है।  गीत का मुख्य उद्देश्य गांव में असाक्षर व्यक्तियों को शिक्षा के मुख्य धारा में जोड़ना एवं साक्षर बनाना है ।गीत में नृत्य के माध्यम से यह प्रदर्शित किया गया कि किस प्रकार आम जीवन में व्यस्त असाक्षर व्यक्ति जिनकी ग्रामों में संख्या अधिक रहती है तथा जिंदगी के मूलभूत आवश्यकताओं को प्राप्त करने में शिक्षा से वंचित रह जाते हैं उन्हें कैसे उल्लास नव साक्षर कार्यक्रम के तहत प्रेरित करते हुए उनके स्थान व समय में साक्षर किया जा रहा है क्योंकि 2011 की जनगणना के अनुसार भारत की साक्षरता दर 74.04% एवं छत्तीसगढ़ राज्य की साक्षरता दर 70 .28% है,गौर तलब है की सर्वाधिक असाक्षरों की संख्या ग्रामीण क्षेत्रों में निवास करती है ,इसके लिए उल्लास साक्षरता केंद्र का निर्माण कर  स्वयं सेवी शिक्षकों के माध्यम से उन्हें शिक्षा प्रदान की जा रही है ।इस कार्यक्रम में वर्तमान सत्र में दुर्गूकोंदल विकास खंड के 4008 असाक्षरों को पंजीकृत किया गया है तथा जिला में लगभग 30057 से अधिक असाक्षरों का पंजीयन किया गया है ।आटोडोरियम में प्रस्तुति इतनी मनमोहन थी कि सभी दर्शक मंत्र मुग्ध हो गए वह जमकर तारीफ किए ।कार्यक्रम टीम दुर्गूकोंदल  सहायक खंड शिक्षा अधिकारी श्रीमती अंजनी मंडावी  एवं संकुल समन्वयक  शंकर नागवंशी की नेतृत्व में आयोजन में सम्मिलित हुए ।विकासखंड शिक्षा अधिकारी श्री एसपी कोसरे ने कहा कि इस प्रकार राज्य स्तरीय कार्यक्रम में सुंदर प्रस्तुति कर विकासखंड के शिक्षकों एवं प्रतिभागियों ने क्षेत्र का मान बढ़ाया है ।यह गौरव सभी क्षेत्रवासियों को सादर समर्पित है ,तथा जिला स्तरीय उल्लास समिति को धन्यवाद देता हूं एवं अपेक्षा करता हूं कि इसी प्रकार मार्गदर्शन प्राप्त होता रहे ताकि *सर्वत्र खुशियां बिखेरता हमारा दुर्गूकोंदल* के लक्ष्य को प्राप्त किया जा सके इस अवसर पर डाइट से साक्षरता प्रभारी श्री हेमचंद सिन्हा उल्लास नवभारत साक्षरता के जिला नोडल वैभव मेश्राम मास्टर ट्रेनर्स नंद अठवैया ,निधि गुप्ता के साथ कलाकार राकेश साहू जयराम नाग नवीन निषाद ,रूपेश साहू आनंद बनकर दीपेश निर्मलकर आदि उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments