Ticker

6/recent/ticker-posts

Durgkondal: खेड़ेगांव में सोलर पम्प खराब,4 दिनों से पेयजल की समस्या*

*खेड़ेगांव में सोलर पम्प खराब,4 दिनों से पेयजल की समस्या*



दुर्गूकोंदल।विकासखंड दुर्गूकोंदल अंतर्गत खेड़ेगांव में  क्रेडा अक्षय ऊर्जा विभाग द्वारा लाखों की कीमत के सोलर पंप लगाया गया  हैं, जो बीते 4 दिनों से खराब हैं। सोलर पंप के बंद होने से खेड़ेगांव  क्षेत्रों के पारा टोला मोहल्ला में संचालित नल-जल योजना बंद हो गई है। ग्रामीणों को पेयजल के लिए दर-दर भटकना पड़ रहा है। मजबूरन ग्रामीण ढोढ़ी का पानी पीने को विवश हैं। रहवासियों ने अकार्यशील सोलर पंपों को सुधारने की मांग विभाग से की है लेकिन विभाग द्वारा सुधार हेतु कोई पहल नहीं की गई है।

दरअसल ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल आपू‌र्ति के लिए सौर चलित डुयूल  पंप संयंत्र किसी वरदान से कम नहीं है। लेकिन खेड़ेगांव में करीब चार दिनों  से  सोलर पंप खराब  पड़ा है। इस वजह से पारा टोला मोहला  के रह‌वासियों को  जल संकट का सामना करना पड़ है।  ग्रामीणों की शिकायतो के बाद भी कंपनी खराब सोलर  पंप में  सुधार कार्य नहीं करवा रही है। ग्रामीण दिनेश कड़ियाम,बिसंबर मंडावी,नोहरू बोगा,बिजनाथ जैन, मकलेश जैन ने  बताया स्टार्टर खराब हो गया है जिससे अभी तक नहीं बदला गया है। खराब स्टार्टर को बदलकर नया लगाने की मांग ग्रामीणों ने की है, ताकि पानी की समस्या से निजात मिल सके।

Post a Comment

0 Comments