Ticker

6/recent/ticker-posts

Durgkondal: एक हि शिक्षिका के भरोसे प्राथमिक स्कूल, बच्चों की पढ़ाई चौपट

*एक हि शिक्षिका के भरोसे प्राथमिक स्कूल, बच्चों की पढ़ाई चौपट*



दुर्गूकोंदल।प्राथमिक शाला बरगांव के    प्रधानपाठक कन्हैया गायकवाड़ अभी तक स्कूल नहीं आ रहे हैं शिक्षक नहीं होने पर बच्चों का पढ़ाई भी नहीं हो रहा है कंप्लेंट करने के बाद भी अभी तक स्कूल में प्रधान पाठक नहीं भेजा गया है पढ़ाई नहीं हो पा रही है। जिससे बच्चों का भविष्य खराब हो रहा है। शाला प्रबंधन समिति अध्यक्ष दूरसाय मंडावी जब स्कूल पर जानकारी लेने गया तो अभी तक प्रधान अध्यापक नहीं भेजा गया है इसकी जानकारी दूरसाय मंडावी ने जानकारी दिया लापरवाही के कारण पढ़ाई नहीं हो रही है।  प्रधान अध्यापक अभी तक नहीं आ रहा है। लगातार अनुपस्थित है। एक शिक्षिका स्कूल संचालित कर रही है। लेकिन एक शिक्षिका के भरोसे 5कक्षाओं में पढ़ाई नहीं हो सकती है, प्रधान अध्यापक की अनुपस्थिति के कारण बच्चे एक -एक विषय पढ़ाई कर बाकी समय खेल खेलकर समय बिताते हैं। और छुट्टी होने पर बाकी विषयों को बिना पढ़े घर लौट रहे है ग्रामीणों की शिकायत पर प्रधान अध्यापक कन्हैया गायकवाड़ को अन्यत्र हटाने  की मांग किया है।

Post a Comment

0 Comments