Ticker

6/recent/ticker-posts

Durgkondal: नवोदय प्रवेश परीक्षा फार्म भरने में आ रही समस्या के समाधान पर चर्चा हुई*

*नवोदय प्रवेश परीक्षा फार्म भरने में आ रही समस्या के समाधान पर चर्चा हुई*



दुर्गूकोंदल। जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा छठवी प्रवेश हेतु एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन खंड स्रोत कार्यालय दुर्गूकोंदल के सभागार में किया गया ।जवाहर नवोदय विद्यालय कांकेर से  आए श्री‌ पी अनिल कुमार, तरूण पांडेय, विनोद किशोर एवं‌‌ मोहन लाल महिश ने‌ नवोदय प्रवेश परीक्षा फार्म भरने‌ में जो समस्या आ‌रहा है ‌उसका समाधान पर चर्चा करने के‌‌ पूर्व सभागार में लगे प्रश्नों का अवलोकन कर बहुत प्रभावित हुए। कार्यशाला में प्रवेश फार्म पर भरने में किसी प्रकार के भी जो समस्या हो रही है उसके समाधान पर सविस्तार चर्चा किया गया। कार्यशाला में आए हुए नवोदय के शिक्षकों ने पूर्व में चयनित बच्चों का फ्लेक्सी देखकर बहुत ही आनंदित हुए और उनकी प्रशंसा की। विकासखंड में हो रहे शिक्षकों  के मेहनत की भी बहुत प्रशंसा किए ।आगामी भविष्य में किसी प्रकार के भी समस्या हो उसकी समाधान करने का भी आश्वासन दिया गया ।खंड शिक्षा अधिकारी श्री एसपी कोसरे ने अपने विकासखंड के बारे में अपने उद्बोधन में कहा कि सभी सीएससी एवं शिक्षक बहुत मेहनत कर रहे हैं जिसका सुनहरा‌ परिणाम जो अभी दिख रहा है ये सब टीम वर्क का प्रभाव है।सेमिनार में अपने अनुभव शिक्षकों ने भी शेयर किये। धन्यवाद ज्ञापन‌ सहायक खंड शिक्षा अधिकारी श्रीमती अंजनी मंडावी ने‌ किया। इस अवसर‌ पर खंड स्रोत समन्वयक  लतीफ सोम ,संकुल समन्वयक बलराम भोयर ,शंकर नागवंशी, किशोर विश्वकर्मा, राजकुमार चंद्राकर, धनुराम  पद्माकर बृजभूषण आर्य गोवर्धन मांडवी  के साथ समस्त सीएससी एवं प्रधान‌ पाठक मानबाई साहू, राज नरेटी, मंजू कोमरे, सावित्री ठाकुर, घनश्याम चिराम,टेकेश्वर‌‌मरकाम, महेश दिवान‌ आदि उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments