Ticker

6/recent/ticker-posts

Durgkondal: राज्यस्तरीय ओपन कराटे चेम्पियनशिप के विजेता खिलाड़ियों को प्रणाम पत्र_मेडल देकर सम्मानित किया*

*राज्यस्तरीय ओपन कराटे चेम्पियनशिप के विजेता खिलाड़ियों को प्रणाम पत्र_मेडल देकर सम्मानित किया*




दुर्गूकोंदल/ भानुप्रतापपुर राज्यस्तरीय ओपन कराटे चेम्पियनशिप का दो दिवसीय आयोजन विगत 31 अगस्त से 1 सितंबर 2024 तक भानुप्रतापपुर के मंगल भवन में जिला कराटे एसोसिएशन कांकेर एवं राज्य कराटे संघ USK छत्तीसगढ़ के संयुक्त तत्वावधान में सम्पन्न हुआ कार्यक्रम के उद्धघाटन समारोह के मुख्यातिथि,,,,,,,,,,

समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्यातिथि क्षेत्रीय विधायक श्रीमती,,,,,

के गरिमापूर्ण उपस्थित में सम्पन्न हुआ उक्त चेम्पियनशिप में बालोद, रायपुर, दुर्ग, गरियाबंद, धमतरी, बिलासपुर,महासमुंद जांजगीर चाम्पा, मानपुर मोहला, नारायणपुर, जगदलपुर, दंतेवाड़ा,एवं मेजबान कांकेर जिलो से 250 महिला, पुरूष खिलाड़ी, कोच, मैनेजर भाग लिए, विभिन्न आयु एवं वजन समूहों में खिलाड़ियों ने काता एवं कुमिते (फाईट) इवेंट में जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए अपने अपने कैटेगरी में गोल्ड, सिल्वर एवं ब्रांस मैडल जीतकर कराटे खेल का शानदार प्रदर्शन किए, उपस्थित अतिथियों ने आयोजन कमेटी का प्रशन्सा करते हुए कहा कि वर्तमान समय में कराटे मार्शल आर्ट न केवल महिलाओं के लिए वरदान है अपितु सभी बच्चों को इस कला को जरूर सीखना चाहिए क्योंकि मार्शल आर्ट के अभ्यास से बच्चों के अद्भूत आक्रमण एवं बचाव के लिए क्षमता उत्तपन्न हो जाती हैं यह आत्मरक्षा के लिए जितना जरूरी है उतना ही यह खेल स्कूली गेम, यूनिवर्सिटी गेम तथा वर्ड ओलम्पिक खेल के माध्यम से इसमें आगे बढ़ा भी जा सकता है,उक्त दो दिवसीय आयोजन का संचालन शिहान वरुण पाण्डेय, सेंसेई शिव लाल पुडो ने किया, मुख्य रेफरशिप में सेंसेई अखिलेश आदित्य,सेंसेई श्रीमती फुलेश्वरी पुडो, वीरेंद्र डड़सेना, अश्विनी ध्रुव, वंशिका चौहान, सुनील सिंघानिया, कीर्ति साह,,,,,,,,,,,का योगदान सराहनीय रहा । कार्यक्रम के अंत में सभी अतिथियों, कोच, मैनेजर को स्मृति चिन्ह मुव्हमेंटो,खिलाड़ियों को मैडल सर्टिफिकेट प्रदान कर सम्मानित किया गया ।आभार प्रदर्शन एवं उक्ताशय की जानकारी मुख्य संयोजक शिव लाल पुडो ने दिए ।

Post a Comment

0 Comments

Balod:  सेवानिवृत्त व्यायाम शिक्षक का सस्मामान विदाई।
Balod:  बालोद पुलिस ने 02 दिवस में जुआ खेलते 15 आरोपियों को किया गिरफ्तार।
Bilaspur:  फोटोबाजी के लिए पार्षद का खिलवाड़, मगरमच्छ के पीठ पर बैठ थाम ली लगाम  बिलासपुर रतनपुर सोशल मीडिया पर धाक जमाने और हवाबाजी करने के लिए रतनपुर का एक पार्षद ने एक विशालकाय मगरमच्छ के पीठ पर बैठ फोटो खिचवाने के लिए उस  मगरमच्छ पर बंधे रस्सी को घोड़े की लगाम की तरह थाम ली। उनकी देखा सीखी अब नगर के कई युवा और बच्चे भी इस तरह की हरकत कर अपनी जान जोखिम में डाल सकते हैं। ये महाशय है रतनपुर नगर पालिका के वार्ड क्रमांक 12 के पार्षद हकीम मोहम्मद, एक जन प्रतिनिधि होने के कारण उन्हे इस तरह की खतरनाक फोटो बाजी को रोकना चाहिए और लोगो को जागरूक करना चाहिए जबकि वो खुद इस तरह की स्टंटबाजी को बढ़ावा दे रहे  दरसल रतनपुर के वार्ड क्रमांक 5 रानीपारा में स्थित बिकमा तालाब जिससे लगा हुआ खेत में  था मगरमच्छ मोहल्ले के कुछ लोग सुबह उठ कर निकले खेत की ओर जहां खेत में घूमता हुआ दिखा  मगरमच्छ जिसे देख होश उड़ गय चीख पुकार सुन कर पूरे मोहल्ले हो गय एकत्रित सभी ने हिम्मत जुटा कर किसी भी तरह बांध कर वन विभाग को दी सूचना सूचना मिलते ही वन विभाग अधिकारी पहुंचे टीम के साथ पहुंचकर खुटा घाट में छोड़ा गयापर वहा देखी गई लापरवाही रतनपुर नगर पालिका के जनप्रतिनिधि वार्ड क्रमांक 12 के भाजपा पार्षद हकीम मोहम्मद के द्वारा ऐसे खिलवाड़ किया जा रहा है ।जिसकी वीडियो फोटो सोशल मीडिया में वायरल हो रही है क्या एक जनप्रतिनिधि होते हुए ऐसी हरकत कीया जाना चाहिए। भारतीय दंड संहिता की धारा 428 और 429 के तहत अगर किसी ने जानवर को जहर दिया, जान से मारा, कष्ट दिया तो उसे दो साल तक की सजा हो सकती है। इसके साथ ही कुछ जुर्माने का भी प्रावधान है। अब देखना है कि सरकार द्वारा इस लापरवाही के लिए क्या कदम उठाए जाएंगे