पाली में हाथी की धमक, मिले पैरों के निशान,बढ़ी चिंतायुक्त दहशत
कोरबा पाली शशि मोहन
कोरबा-पाली। कोरबा जिले के कटघोरा वनमण्डल अंतर्गत वन परिक्षेत्र पाली में हाथी की चहल-कदमी ने वन विभाग की चिंता बढ़ा दी है। मुनादी कर ग्रामीणों को सचेत किया जा रहा है। जंगल की तरफ ना जाने की भी सूचना दी जा रही है। रात में घर से न निकलने की अपील की जा रही है। ग्रामीणों को सावधानी बरतने के लिए कहा जा रहा है। इधर विभाग की चिंता बढ़ गई और वह इस बात को लेकर डरे हुए हैं कि कहीं आबादी वाले जगहों पर हाथी ना पहुंच जाए। वन विभाग पाली के द्वारा ग्राम गणेशपुर, डोगानाला,मुंनगाडीह बगाईनारा, चेपा में निगरानी की जा रही है। हाथी के इस मौजूदगी के बाद क्षेत्र में गश्त बढ़ा दी गई है। हाथी अपना लोकेशन लगातार बदल रहा है। सर्चिंग के दौरान वन अमले को हाथी के पैर के निशान मिले हैं। हाथी अकेला है, ग्रामीणों में दहशत का माहौल है।
0 Comments