Ticker

6/recent/ticker-posts

Durgkondal: सेवानिवृत शिक्षकों को श्रीफल साल भेंटकर किया गया सम्मानित*

*सेवानिवृत शिक्षकों को श्रीफल साल भेंटकर किया गया सम्मानित*



दुर्गूकोंदल ।    विकासखंड दुर्गूकोंदल के खंड स्रोत  के सभागार में  सेवानिवृत होने वाले शिक्षकों का सम्मान समारोह का आयोजन खंड शिक्षा अधिकारी  एसपी कोसरे द्वारा  सेवानिवृत्त  शिक्षक  श्यामलाल कड़ियाम प्रधान पाठक माध्यमिक शाला आमरगढ़ और  उमेंद राम ठाकुर प्रधान पाठक प्राथमिक शाला हल्बा पारा चिहरो का श्रीफल एवं साल से सम्मान किया गया। विकासखंड में यह पहला अवसर है की खंड शिक्षा कार्यालय के द्वारा सेवानिवृत शिक्षकों का सम्मान  किया गया। सेवानिवृत शिक्षकों को अवकाश नगदीकरण, समूह बीमा की राशि ,पेंशन प्रकरण, जीएफ फाइनल पेमेंट का प्रकरण तैयार कर सेवानिवृत शिक्षकों को सम्मान स्वरूप दिया गया है। यह पहला अवसर है कि सेवा निवृत्त  के दिन इस प्रकार की प्रकरण का भुगतान किया जा रहा है। सम्मान समारोह में पधारे सेवानिवृत्ति शिक्षक  उमेंद राम ठाकुर एवं श्यामलाल कड़ियाम को दीर्घायु एवं स्वस्थ रहने की शुभकामनाएं खंड शिक्षा अधिकारी के द्वारा दिया गया ।इस अवसर पर सेवानिवृत शिक्षकों के द्वारा अपने शिक्षकीय जीवन पर अपना अनुभव शिक्षकों के बीच में रखा और कहा कि अपने कर्तव्य पर बड़ी निष्ठा के साथ सभी शिक्षक कार्य करें क्योंकि शिक्षक ही समाज को ज्योति दिखता है, शिक्षक कभी साधारण नहीं होते उनका जब तक सांस रहता है तब तक समाज को शिक्षा देते रहते हैं इस अवसर पर  चेतन पोटाई ब्लॉक अध्यक्ष शिक्षक संघ दुर्गूकोंदल ने खंड शिक्षा अधिकारी  को  धन्यवाद ज्ञापित  किया कि उक्त प्रकरण उन्हें तत्काल दिया गया यह सब हम शिक्षकों के लिए गौरव का विषय है ।सम्मान समारोह को प्रधान पाठक  बैजनाथ नरेटी  सुरेश सोमवंशी प्रधान पाठक प्राथमिक शाला राऊरवाही, संकुल समन्वयकों की ओर से‌  सुकदेव कोड़ोपी‌ ने संबोधित किया। इस अवसर पर बी आर सी  लतीफ सोम, खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय के लेखापाल  जितेन्द्र ठाकुर , गैंद सिंह सोनवानी,श्री रीसू जाड़े‌,नरेश करसालिया संकुल समन्वयक श्री बलराम भोयर, शंकर नागवंशी रामचंद्र दुग्गे किशोर विश्वकर्मा, जोगेंद्र फरदिया के साथ सभी संकुल समन्वयक एवं  कार्यालय के सभी कर्मचारी उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments