Ticker

6/recent/ticker-posts

Durgkondal: पुष्प स्टील आयरन और माइंस में अनियमिताओं को लेकर युवा कांग्रेस प्रभावित ग्रामीणों के साथ करेगा आंदोलन

पुष्प स्टील आयरन और माइंस में अनियमिताओं को लेकर युवा कांग्रेस प्रभावित ग्रामीणों के साथ करेगा आंदोलन 


लौह अयस्क को निम्न ग्रेट का बता कर सरकार को करोड़ो का लगा रहे हैं चुना - नुरेटी 


प्रभावित ग्राम वासियों का किया जा रहा है शोषण - यदु 



दुर्गूकोंदल/कांकेर 3 सितंबर 2024 -कांकेर जिले की दुर्गुकोदल ब्लॉक के ग्राम चेमल में शासन द्वारा पुष्प स्टील एवं माइनिंग प्राइवेट लिमिटेड कंपनी को आयरन ओर की माईंस बीट अनुबंध के तहत लीज पर  दी हैंं अनुबंध अनुसार माइंस प्रबंधक ग्राम वासियों के साथ-साथ प्रशासन को भी चूना लगा रही है इस पर युवा कांग्रेस के विधानसभा अध्यक्ष आकाश यदु व जिला महामंत्री प्रकाश नुरेटी, वरधन सिंह गावडे़ ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि पुष्प स्टील कंपनी शासन के साथ किए गए अनुबंध को माईंस प्रबंधन ठेंगा दिखा रही हैं माईनिंग में प्रमुख रूप से लीज क्षेत्र का घेरा व पर्यावरण, लालपानी संरक्षण हेतु रिटर्निंग वाल टैंक, स्थानीय रोजगार, स्वास्थ्य सुविधा, पेयजल, रोड़, नाली एवं अन्य मूलभूत ,सुरक्षा दृष्टिकोण से कार्य करने अनुबंध होता हैं परंतु सूचना के अधिकार में निकाली गई जानकारी व सुत्रा अनुसार पुष्प स्टील कंपनी पूरी तरीके से नियमों को तक पर रखकर लोह अयस्क खनन का कार्य कर रही है स्थानीय रोजगार को लेकर पंचायत व आश्रित ग्रामवासी लगातार आंदोलनरत रहते हैं परंतु पैसे व राजनीतिक पावर दिखाकर हमारे गरीब आदिवासी व पर्यावरण के संरक्षक ग्रामीण जनों को डरा धमका कर मीनिंग का काम किया जा रहा है खदान में बहुत सी अनियमिताएं जिस पर युकां चरणबद्ध आंदोलन की तैयारी कर रही हैं


ऐ हैं अनियमिताएं 

1. ग्रेट में चोरी करके शासन को करोड़ों का चूना लगाया जा रहा है 

2. माईस से निकलने वाले लाल पानी की निकासी के लिए किसी भी प्रकार की व्यवस्था नहीं की गई है आज दिनांक तक रिटर्निंग वॉल व वाटर स्टोरेज टैंक नहीं बनाया गया हैं आसपास की कृषि भूमि नंदी नाले पूर्ण रूप से खराब हो चुके हैं ।

3. खदान में जाने हेतु मार्ग जिसका नक्सा दिखा कर अनुबंध किया गया आज दिनांक तक उस संड़क को नहीं बनाया गया व फॉरेस्ट ग्रामीण जनों की प्राइवेट भूमि पर सड़क बनाकर कार्य किया जा रहा है । 

4. बिना आदेश के वन विभाग की सड़क का इस्तेमाल किया जा रहा हैं जिसमें फॉरेस्ट के अधिकारी का संरक्षण प्राप्त है ‌।

5. ग्रामीणजनों की पट्टासुदा जमीन में बिना मुआवजा के सड़क बनाकर इस्तेमाल किया जा रहा है । 

7 प्रस्तावित सड़क का इस्तेमाल ना करके खेत व फारेस्ट भुमि से परिवहन कार्य किया जा रहा है जिससे खेत खराब हो रहे हैं जिसका मुआवजा व क्षतिपूर्ति भी नहीं दिया जा रहा है।

8. लिज दिनांक से आज तक खान पट्टा का घेराव नहीं किया गया हैं

9. ग्राम पंचायत के क्षेत्र एवं अन्य प्रभावित ग्रामों में सामुद्रिक विकास के कार्य शिक्षा , स्वास्थ्य शुद्ध पेयजल सड़क नाली बिजली के नाम पर मात्रा खानापूर्ति की गई है


10. पर्यावरण संरक्षण हेतु मीईनिंग क्षेत्र में कांटे गये वृक्षों के भरपाई (वृक्षारोपण)नहीं की गई हैं जिससे वनक्षेत्र पर्यावरण को अत्यधिक हानी हो रही है काटे गए वृक्षों के बदले कवर्धा में वृक्षारोपण किया गया है ऐसा कंपनी के द्वारा कहा गया परंतु वह सरासर झूठ पाया गया पर्यावरण विभाग के संरक्षण में यह फर्जीवाड़ा किया गया है ।


11. प्रभावित क्षेत्र के अंतर्गत वन एवं राजस्व क्षेत्र में उत्पादन होने वाली वनोंपज के अनुमानित मूल्य के आधार पर पोरेटा प्प्रति परिवार को वार्षिक आय की राशि प्रभावित परिवार के मुखिया के नाम पर ट्रांसफर नहीं की गई है और नहीं वृद्धि की गई है (प्रभावित 10 परसेंट लोगों को भी क्षतिपूर्ति नहीं दी गई है) 


12. लिज क्षेत्र में वन कंपार्टमेंट क्षेत्र से बाहर खनन कार्य किया जा रहा है एवं वन क्षेत्र भूमि का इस्तेमाल किया जा रहा है जिससे प्रशासन को भारी नुकसान हो रहा है 


13. स्थानीय बेरोजगारों की अपेक्षा करते हुए कंपनी द्वारा बाहर के लोगों के चालक मजदूरों को कार्य पर रखा है जिसे स्थानीय रोजगार बेरोजगारों का हक प्रभावित हो रहा है व स्थानीय मजदूर रोजगार की तलाश में माइंस प्रबंधन के आगे पीछे घूम रहा है  क्षेत्र की सबसे बड़ी माइंस में महज 320 स्थानीय लोगों को कार्य पर रखा गया है जो की स्थानीय लोगों के साथ धोखा हैं



14. खदान में खनन एवं परिवहन कार्य हेतु बाहर से गाड़ियां बुलाकर ट्रांसपोर्ट का कार्य किया जा रहा है एवं स्थानीय ट्रक मालिकों को प्रताड़ित करते हुए उनकी ट्रांसपोर्टिंग राशि समय पर नहीं दी जाती वह घटती के नाम पर राशि काटी जा रही है

15. खदान में काम कर रहे मजदूरों को सुरक्षा किट के नाम पर खानापूर्ति 

16. खदान में काम कर रहे हैं मजदूरों का बीमा नहीं कराया गया है


चेमल माइंस शासन एवं प्रशासन के संरक्षण पर नियमों के विरुद्ध चलाई जा रही है जिसका युवा कांग्रेस पूर्ण रूप से विरोध करती है ग्रामीण जनों के साथ हो रहे भेदभाव छल को युकां बर्दाश्त नहीं करेगी । चरणबद्ध तरीके से आंदोलन चलाकर इसका उग्र विरोध करेगी आवश्यकता पड़ने पर कोर्ट का दरवाजा भी खटखटाऐगी परंतु स्थानीय लोगों को उनका हक दिलवाएगी ।

Post a Comment

0 Comments