Ticker

6/recent/ticker-posts

Durgkondal: हरितालिका तीज पर निर्जला व्रत रखकर महिलाओं ने सामूहिक पूजा किया और तीजा के दूसरे दिन महिलाओं ने गौर विसर्जन किया*

*हरितालिका तीज पर निर्जला व्रत रखकर महिलाओं ने सामूहिक पूजा किया और तीजा के दूसरे दिन महिलाओं ने गौर विसर्जन किया*





 दुर्गुकोंदल:दुर्गुकोंदल में शनिवार को हरितालिका तीज व्रत रखने वाली महिलाओं ने गौर विसर्जन किया।पति की लंबी उम्र के लिए शुक्रवार सुबह से महिलाओं का तीज का व्रत शुरू किया। 24 घंटे के कड़े तप के बाद शनिवार सुबह 5 बजे से फुलेरा विसर्जन और मंदिरों में पूजा-अर्चना कर व्रत तोड़ा। नदी व तालाब किनारे विसर्जन के लिए महिलाओं पूरे शृंगार कर पहुंची। नवविवाहित महिलाएं सखी-सहेलियों के साथ अपने पहले व्रत का अनुभव साझा करती नजर आईं। विदित हो कि तीज पर्व में निर्जला व्रत रखने वाली महिलाओं और युवतियों ने रेत से भगवान का शिवलिंग बनाकर विधि विधान से गौरपूजन किया। इससे पहले बीते दिन महिलाओं और युवतियों ने भगवान शंकर और माता पार्वती का पूजन किया। शिवक्ति को पूजन सामग्री चढ़ाकर, फल और व्यंजनों का भोग लगाया।भाद्रपद के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि पर मनाए जाने वाले हरितालिका तीज का निर्जला व्रत, भगवान शिव और माता पार्वती के अखंड जुड़ाव के प्रतिक का पर्व है।हरतालिका तीज पर महिलाओं ने 16 शृंगार किया। हाथों में मेहंदी रचाई। रातभर जाकर गीत, भजन सहित अन्य भक्तिभरे कार्यक्रमों के माध्यम से व्रत और तीज का आनंद लिया।मान्यता है कि हरितालिका तीज का व्रत करने से अखंड सौभाग्य और सुयोग्य वर की प्राप्ति होती है।

Post a Comment

0 Comments