Ticker

6/recent/ticker-posts

Durgkondal: आँगनबाड़ी केंद्र महेंद्रपुर में मनाया गया पोषण माह*

*आँगनबाड़ी केंद्र महेंद्रपुर में मनाया गया पोषण माह*



दुर्गूकोंदल ।आंगनबाड़ी केन्द्र महेन्द्रपुर में बुधवार को पोषण माह का आयोजन किया गया। इस दौरान केन्द्र पर बच्चों की लंबाई व उनका वजन नापा गया और गर्भवती महिलाओं को भी आवश्यक खानपान और आयरन व फोलिक एसिड की गोलियां खाने की सलाह दी गई। महिलाओं को बताया गया कि  जन्म के बाद 6 माह तक बच्चों को मां का दूध पिलाएं, उसे ऊपरी आहार भी 6माह  बाद दिया जाए। मां का दूध बच्चे के सर्वांगीण विकास के लिए जरूरी होता है। मितानिन अनूपा नरेटी ने कहा बच्चों को बरसात के दिनों में दूषित पानी न पीने दें गीले कपड़े न पहनाए एवं हमेशा गर्म खाना दें । हाँथ को साबुन से नियमित धुलाएँ। इस अवसर पर आँगनबाड़ी सेविका मीना उयके, शन्ता उयके,होलिका नरेटी,मंगोतीन नरेटी  चंद्रकांता पूड़ो,जमिला आचला,सताय उयके,प्रभा नरेटी,मुकेश्वरी नरेटी एवं बच्चे उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments