Ticker

6/recent/ticker-posts

Durgkondal: ग्रामीण कबड्डी प्रतियोगिता में क्षेत्र के 40 टीमों ने भाग लिया।*

*ग्रामीण कबड्डी प्रतियोगिता में क्षेत्र के 40 टीमों ने भाग लिया।*

*पोला पर्व के अवसर पर जय बूढ़ादेव क्लब के तत्वावधान में  तीन दिवसीय महिला_पुरुष कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन नवागांव में हुआ*




दुर्गूकोंदल । विकासखंड दुर्गुकोदल के अंतर्गत ग्राम पंचायत हानपतरी के आश्रित ग्राम नवागांव में पोला पर्व को लेकर तीन दिवसीय महिला पुरुष कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन जय बूढादेव क्लब नवागांव एवं ग्राम वासियों के संयुक्त तत्वाधान में कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था समापन समारोह के कार्यक्रम में अतिथि  दुर्गुकोदल भाजपा मंडल अध्यक्ष पीलम नरेटी कगलू कुम्हार शासकीय महाविद्यालय दुर्गुकोदल के जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष विजय पटेल, पिछड़ा वर्ग समाज के जिला उपाध्यक्ष अशोक जैन अनुसूचित जनजाति मोर्चा के आमंत्रित सदस्य एवं एवं भूतपूर्व सरपंच रामचंद्र कल्लो जनपद सदस्य एवं भूतपूर्व जनपद अध्यक्ष जोहन गावड़े ग्राम पंचायत चिहरो के सरपंच कृष्ण कुमार दुग्गा ग्राम पंचायत हानपतरी के सरपंच बिसोन रतन नरेटी,खुटगाव के सरपंच रीना नरेटी एवं अन्य सदस्यों के उपस्थिति में कबड्डी प्रतियोगिता का समापन किया गया। प्रतियोगिता में क्षेत्र के कुल 40 टीमों ने महिला पुरुष वर्ग में भाग लिए जिसमें पुरुष वर्ग में प्रथम हामतवाही दूसरा स्थान गुडफेल तीसरा मानपुर सिवनी और चौथा स्थान सोनपाल महिला वर्ग में प्रथम डांगरा द्वितीय नवागांव तृतीय भंडारडिगी चतुर्थ चिहरो रहा प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि मंडल अध्यक्ष ने पीलम नरेटी अपने उद्बोधन में कहा कि ग्रामीण अंचल में खेलकूद का होना बहुत ही सौभाग्य की बात है खेलकूद से मानसिक शारीरिक बौद्धिक एवं मेल मिलाप आपसी मेलजोल संबंध एक दूसरे से बना रहता है वही खेलकूद प्रतियोगिता से छोटे बच्चों को सीखने का मौका मिलता है उन्होंने आयोजन समिति के सदस्यों को बधाई देते हुए भविष्य में इस प्रकार का आयोजन करने की बात कही वही प्रतिभागी खिलाड़ियों को आयोजन समिति के सदस्य रामचन्द्र कल्लो,जनपद सदस्य जोहनगवाड़े विजय पटेल अशोक जैन,   ने भी खिलाड़ियों को संबोधन करते हुए कहा कि खेलकूद में हार जीत लगा रहता है हर के बाद ही जीत होती है उन्होंने विजय प्रत्याशी विजय टीम को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की वहीं हारे हुए टीम को और मेहनत करने की बात कही गई साथ ही आयोजन समिति को प्रतियोगिता आयोजित करने पर धन्यवाद देते हुए इस प्रकार से भविष्य में पुनः और आयोजित करें और जिस क्षेत्र के लोग लाभ उठा सके और वही तीन दिन तक यह कार्यक्रम गांव में अच्छा आयोजन किया गया जिसे लोगों ने भरपूर मनोरंजन किया वही ग्रामीण महिला खेल को प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था जिसमें ग्राम हिंगनपुरी प्रथम एवं दूसरा नवागांव को विजय मिला ,इस अवसर पर जनपद सदस्य जोहन गवाड़े, विजय पटेल, अशोक जैन, कृष्ण कुमार दुग्गा रीना नरेटी रामचंद्र कल्लो,बिसोन रतन नरेटी, बृजलाल सलाम जयराम कोमरा सोमनाथ गोटा उमेश जैन एवं अन्यग्रामवासी उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments