Ticker

6/recent/ticker-posts

Korba: पाली : पुलिस थाना परिसर में शुक्रवार की शाम शांति समिति की बैठक हुई

पाली : पुलिस थाना परिसर में शुक्रवार की शाम शांति समिति की बैठक हुई

कोरबा पाली शशि मोहन



पाली थाना प्रभारी  चमनलाल सिन्हा और तहसीलदार के द्वारा शांतिबैठक लेकर  नगर के व्यापारी और समाज प्रमुखों से रूबरू हुए। सिन्हा ने अपना परिचय देते हुए कहा कि बैठक का उद्देश्य है कि पुलिस और जनता एक दूसरे को समझे। जिससे कानून व्यवस्था का पालन होगा। अपराधिक गतिविधिया नहीं बढ़ेगी। उन्होंने बताया कि गणेश प्रतिमा,विश्वकर्मा पूजा,विसर्जन और ईद मिलाद उन नबी जुलूस पर वाहनों में डीजे साउंड सिस्टम, धुमाल बजाने पर पूर्णत: प्रतिबंधित किया गया है। और शांतिपूर्ण तरीके से गणेश विसर्जन,विश्वकर्मा विसर्जन और ईद मिलाद उन नबी जुलूस सूर्य डूबने से पहले करने का सुझाव दिया है,इस दौरान होने वाले अप्रिय घटनाओं से बचने के लिए सतर्क रहने के लिए प्रेरित किया किसी तरह की भड़काव और विवादों की संपूर्ण जवाबदेही समिति के अध्यक्ष की होगी शांति समिति की बैठक में थाना प्रभारी चमन लाल सिन्हा,तहसीलदार, एस आई,प्रधान आरक्षक पत्रकार बंधु और अन्य समाज प्रमुख शामिल रहे शांति समिति की बैठक में दोनों समुदाय के लोग शामिल रहे

Post a Comment

0 Comments