लोकेशन दुर्ग
संजय कुमार
🌿 "पौधे लगाकर पेड़ बनाओ, जीवन में अमृत बरसाओ" के संकल्प के साथ स्वच्छ धरा वेलफेयर समिति का वृहद पौधारोपण अभियान 🌿
दुर्ग, छत्तीसगढ़:
"हरा-भरा, स्वच्छ धरा" के उद्देश्य को लेकर स्वच्छ धरा वेलफेयर समिति, छत्तीसगढ़ ने पर्यावरण संरक्षण के लिए एक अनुकरणीय पहल की। समिति के संरक्षक बिरेन्द्र देशमुख एवं संस्थापक प्रदेश अध्यक्ष नवनीत कुमार हरदेल के मार्गदर्शन में, दुर्ग जिला अध्यक्ष तोरन लाल देशमुख ने अपने जन्मदिवस के अवसर पर कुर्मी भवन, भगवती वाटिका और स्कूल प्रांगण सहित विभिन्न स्थानों पर छायादार, फलदार एवं औषधीय पौधों का वृहद पौधारोपण किया।
पौधारोपण के अंतर्गत अमरूद, आम, नींबू, करंज, नीम आदि पौधों को सुरक्षा घेरे के साथ लगाया गया। अभियान का संदेश रहा — "पौधे लगाकर पेड़ बनाओ, जीवन में अमृत बरसाओ"। इस अवसर पर पौधों की उचित देखभाल की जिम्मेदारी भी ली गई।
कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को पर्यावरण संरक्षण, जल बचाव, स्वच्छता और नशामुक्त समाज के लिए प्रेरित किया गया। विशेष रूप से स्कूली बच्चों व आमजन से अपने जन्मदिवस पर एक पौधा लगाने का आह्वान किया गया।
जिला अध्यक्ष तोरन लाल देशमुख ने बताया कि समिति पर्यावरण संरक्षण, जल-संरक्षण, नशामुक्ति और प्लास्टिक बहिष्कार जैसे विषयों पर लगातार जन-जागरूकता अभियान चलाती रही है।
संस्थापक अध्यक्ष नवनीत कुमार हरदेल ने कहा कि समिति के सदस्य पहले स्वयं कार्य कर उदाहरण प्रस्तुत करते हैं, जिससे आमजन प्रेरित होकर आगे आते हैं। पौधारोपण वहीं किया जाता है, जहाँ उसकी सुरक्षा और वृद्धि सुनिश्चित की जा सके, क्योंकि “पौधा लगाना आसान है, लेकिन पेड़ बनाना कठिन कार्य है।”
इस पुनीत कार्य में निम्नलिखित गणमान्य नागरिक एवं सामाजिक कार्यकर्ता शामिल रहे:
ग्राम पंचायत तिरगा सरपंच घसिया राम देशमुख
शाला विकास समिति अध्यक्ष युवराज देशमुख
विधायक प्रतिनिधि टिकेश्वर दिल्लीवार
प्राचार्य पुष्पा रामटेके, प्रधानपाठक नानक मैडम, पार्वती साहू
सोहन देशमुख, तुलसीराम देशमुख, विनय ठाकुर
पूर्व सरपंच नंदकुमार देशमुख, घनश्याम देशमुख, मिथिलेश देशमुख, भूपेंद्र यादव, लोकेश देशमुख, युगल यादव, यादवेंद्र, भीतेश, परमानंद देशमुख सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।
0 Comments