लोकेशन डॉडी लोहारा
जिला बालोद
संजय कुमार
हत्या के दो आरोपी 24 घंटे में गिरफ्तार — डौण्डीलोहारा पुलिस की तत्परता से बड़ा खुलासा
दिनांक 17.07.2025 को थाना डौण्डीलोहारा अंतर्गत ग्राम खड़ेनाडीह में एक व्यक्ति की संदेहास्पद अवस्था में मृत्यु की सूचना प्राप्त हुई थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक बालोद महोदय द्वारा तत्काल जांच के निर्देश दिए गए। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मोनिका ठाकुर एवं एस.डी.ओ.पी. बालोद श्री देवांश राठौर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी डौण्डीलोहारा निरीक्षक मुकेश सिंह द्वारा त्वरित कार्रवाई की गई।
प्राप्त जानकारी अनुसार मृतक मनोहर निर्मलकर की मृत्यु की सूचना उनके रिश्तेदार द्वारा अंतिम संस्कार की तैयारी के दौरान दी गई। घटनास्थल पर पहुंचकर पुलिस टीम ने शव पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मृत्यु का कारण विद्युत करंट लगना बताया गया तथा घटना को हत्या की श्रेणी में पाया गया।
विवेचना के दौरान मृतक की बहु श्रीमती गीता निर्मलकर से पूछताछ करने पर उसने बताया कि मृतक शराब पीकर आए दिन मारपीट करता था एवं उस पर बुरी दृष्टि रखता था, जिससे परेशान होकर उसने अपने परिचित लेखराम निषाद के साथ मिलकर हत्या की योजना बनाई। 16 जुलाई की रात लेखराम निषाद मृतक के घर पहुंचा और योजना के अनुसार बिजली वायर से करंट लगाकर हत्या कर दी गई। घटना के बाद आरोपियों ने इसे दुर्घटना बताने का प्रयास किया।
पुलिस द्वारा दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई, जिसमें अपराध स्वीकार किया गया। घटनास्थल व आरोपियों के निवास से हत्या में प्रयुक्त सामग्री – लोहे का सब्बल, प्लास्टिक ग्लब्स, बिजली वायर, प्लग, गमछा, सायकल, मोबाइल इत्यादि जप्त किए गए।
नामजद आरोपी:
1. श्रीमती गीता निर्मलकर, पति गौकरण निर्मलकर, उम्र 30 वर्ष, निवासी – ग्राम खड़ेनाडीह
2. लेखराम निषाद, पिता स्व. फकीर राम निषाद, उम्र 45 वर्ष, निवासी – ग्राम बड़गांव
प्रकरण में आरोपियों के विरुद्ध धारा 103(1), 3(5) बीएनएस के तहत अपराध पंजीबद्ध कर दिनांक 18.07.2025 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक मुकेश सिंह सहित सहायक उप निरीक्षक अनित राम यादव, प्रधान आरक्षक अरविंद यादव, विरेन्द्र साहू, महिला प्र.आर. लिलेश्वरी देवांगन, सीमा साहू, साइबर सेल बालोद एवं अन्य स्टाफ का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
0 Comments