Ticker

6/recent/ticker-posts

Mahasamund: कुसमी ग्राम में मनाया गया वजन त्यौहार

कुसमी ग्राम में मनाया गया वजन त्यौहार 


महासमुंद ब्यूरो रिपोर्ट 





आज पटपरपाली के कुसमी ग्राम की तीनों आंगनबाड़ी में वजन त्योहार को पालको के जोशीले स्वागत के साथ मनाया गया। पर्यवेक्षक भावना गुप्ता के अपनी टीम के साथ कुपोषण मुक्ति हेतु जन जागरूकता को बढ़ाने अपने क्षेत्र के कुसमी गांव में  पालको को बच्चो के पोषणं स्तर की सही जानकारी उनके वजन और ऊँचाई को माप कर बताकर बच्चों को सुपोषित करने का प्रयास किया गया। किशोरियों से अमिनिया पर चर्चा कर समझाइश दी गईं।गंभीर कुपोषीत बच्चे माताओ से पोषण स्तर और उचित खानपान और उसके तरीके पर परामर्श दिया गया। कुसमी में आज के कार्यक्रम में  पोषण रंगोली, सुपोषण पेटी, वृद्धि निगरानी का डेमो  कार्यकर्ता  रुकमणी पटेल महेश्वरी दीवान और तेजस्वी देवांगन ने किया गया जिससे महिलाओं और किशोरियों को सही पोषण गांव रोशन के नारे को सार्थक बनाया जा सके। पर्यवेक्षक ने गाँव की पोषण परामर्श की चर्चा स्थानीय भोज्य पदार्थ के महत्व के साथ प्रश्नोत्तरी के साथ किया। कार्यक्रम में  शिक्षक जितेंद्र डड़सेना , शिक्षिका सीमा ठाकुर कार्यकर्ता संन्तोषी डोंगरे धान बाई, मिना पटेल हिमन  साहू,हुलेशरी साहू गौरी पटेल  देव कुमारी खेमा बाई किसनी पटेल उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments