Ticker

6/recent/ticker-posts

Balod: जून माह में 3030 वाहन चालकों पर चालानी कार्रवाई, 17 लाख से अधिक का जुर्माना वसूला गया

लोकेशन बालोद 

संजय कुमार 

यातायात कार्यालय, बालोद

दिनांक: 10 जुलाई 2025


जून माह में 3030 वाहन चालकों पर चालानी कार्रवाई, 17 लाख से अधिक का जुर्माना वसूला गया



बालोद: पुलिस अधीक्षक श्री योगेश कुमार पटेल के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मोनिका ठाकुर के मार्गदर्शन, अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) श्री देवांश सिंह राठौर एवं यातायात प्रभारी निरीक्षक श्री राकेश ठाकुर के नेतृत्व में जिले में सड़क दुर्घटनाओं में कमी एवं यातायात नियमों के प्रति जनजागरूकता हेतु जून 2025 में विशेष अभियान चलाया गया।


इस अभियान के दौरान यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले कुल 3030 वाहन चालकों पर ₹17,06,000 की चालानी कार्रवाई की गई।


मुख्य कार्रवाई विवरण:


शराब पीकर वाहन चलाने पर:

37 वाहन चालकों पर ₹3,84,700 का जुर्माना।


मालवाहक वाहनों में यात्री परिवहन:

06 चालकों पर ₹44,700 की कार्रवाई।


बिना हेलमेट दोपहिया वाहन चालक:

616 चालकों से ₹3,89,000 जुर्माना वसूला गया।


बिना सीट बेल्ट चारपहिया वाहन चालक:

132 चालकों से ₹68,100 की वसूली।



नागरिकों से अपील:


यातायात पुलिस बालोद आमजन से अपील करती है कि:


शराब सेवन कर वाहन न चलाएं।


मालवाहक वाहनों में सवारी न भरें।


दो व चार पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट और सीट बेल्ट का उपयोग अनिवार्य करें।


रात्रि में वाहन चलाते समय 'अपर-डिपर' का उपयोग करें।


मोबाइल का प्रयोग वाहन चलाते समय न करें।


नाबालिगों को वाहन न चलाने दें।


सभी वाहन दस्तावेज हमेशा साथ रखें।



बालोद पुलिस नागरिकों की सुरक्षा हेतु सदैव तत्पर है और अपेक्षा करती है कि सभी यातायात नियमों का पालन कर एक सुरक्षित यातायात व्यवस्था को मजबूत बनाएं।

Post a Comment

0 Comments