लोकेशन बालोद
संजय कुमार
स्वच्छ धरा वेलफेयर समिति द्वारा भिलाई में वृहद पौधारोपण अभियान, कैंसर विरोधी 'लक्ष्मी तरु' का किया रोपण
भिलाई, 13 जुलाई 2025:
"हरा भरा, स्वच्छ धरा" के उद्देश्य को लेकर स्वच्छ धरा वेलफेयर समिति, छत्तीसगढ़ द्वारा भिलाई नगर के सेक्टर-07, कुर्मी भवन के सामने सड़क क्रमांक 05 पर वृहद पौधारोपण अभियान चलाया गया। इस अभियान के अंतर्गत बादाम के पौधों का सुरक्षा घेरे सहित रोपण किया गया तथा पूर्व में लगाए गए पौधों के आसपास की सफाई कर अनावश्यक खरपतवार एवं गाजर घास को हटाया गया, जिससे पौधों की बेहतर बढ़वार सुनिश्चित हो सके।
इस अवसर पर समिति के संस्थापक एवं प्रदेश अध्यक्ष नवनीत कुमार हरदेल ने बताया कि समिति का उद्देश्य केवल पौधारोपण तक सीमित नहीं, बल्कि फलदार, छायादार और औषधीय पौधों को भी बढ़ावा देना है। वर्तमान में लक्ष्मी तरु जैसे औषधीय पौधों का रोपण राज्य के विभिन्न हिस्सों में किया जा रहा है, जो कि कैंसर जैसी असाध्य बीमारियों के लिए उपयोगी माना जाता है।
समिति के संरक्षक और सुप्रसिद्ध नाड़ी वैद्य गुरुदेव बिरेंद्र देशमुख ने समिति के इस जनहितैषी प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि यह कार्य न केवल पर्यावरण संरक्षण की दिशा में बल्कि स्वास्थ्य संवर्धन की दृष्टि से भी महत्वपूर्ण है।
आजीवन सदस्य उमेद साहू ने बताया कि समिति के कार्यों से प्रभावित होकर स्थानीय नागरिकों में पर्यावरण के प्रति जागरूकता बढ़ी है, और वे भी इस अभियान से जुड़ रहे हैं।
इस पौधारोपण कार्यक्रम में समिति के सदस्यगण – नवनीत कुमार हरदेल, बालूराम वर्मा, भानु सिंह साहू, टीनल हरदेल, विजय कुमार सिंह, उमेद साहू, महेंद्र यादव और कार्तिक राम चंद्राकर शामिल रहे।
8103674307
0 Comments