लोकेशन दुर्ग झोला
संजय कुमार
🟢 "जागो और जगाओ, पेड़ पौधे लगाओ" के संकल्प के साथ झोला गांव में पौधारोपण और स्वच्छता अभियान 🟢
स्वच्छ धरा वेलफेयर समिति छत्तीसगढ़ का प्रेरणादायक प्रयास
दुर्ग/झोला।
हरा भरा, स्वच्छ धरा उद्देश्य को लेकर स्वच्छ धरा वेलफेयर समिति, छत्तीसगढ़ द्वारा लगातार पर्यावरण संरक्षण एवं स्वच्छता अभियान जारी है। इसी कड़ी में ग्राम झोला (जिला दुर्ग) में समिति की सक्रिय टीम, ग्रामीणों एवं पदाधिकारियों ने मिलकर शिवाजी महाराज की मूर्ति स्थल पर स्वच्छता एवं वृहद पौधारोपण किया।
इस अवसर पर छत्तीसगढ़ प्रदेश कार्यकारिणी सदस्या श्रीमती थनेश्वरी हरदेल की गरिमामयी उपस्थिति में स्थल की सफाई कर कचरे को निर्धारित स्थान पर डंप किया गया। इसके पश्चात "जागो और जगाओ, पेड़ पौधे लगाओ" के नारे के साथ कोलियस, स्नेक प्लांट, न्यूजीलैंड फ्लैक्स सहित विभिन्न फूलों के पौधों का रोपण किया गया।
पूर्व में लगाए गए पौधों की निराई-गुड़ाई कर उनकी उचित देखभाल का संकल्प भी लिया गया। पौधों की देखभाल की जिम्मेदारी स्थानीय ग्रामीणों ने ली। मौके पर पर्यावरण, जल संरक्षण व स्वच्छता को लेकर ग्रामीणों को जागरूक भी किया गया।
श्रीमती थनेश्वरी हरदेल ने कहा – "हमारी समिति सिर्फ अपील नहीं करती, बल्कि स्वयं कार्य कर समाज को प्रेरित करती है। नशामुक्ति, प्लास्टिक बहिष्कार, स्वच्छता जैसे विषयों पर भी निरंतर जनजागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। मीडिया का आभार है कि वे इस जन आंदोलन को जन-जन तक पहुँचा रहे हैं।"
इस अभियान में समिति के संस्थापक प्रदेश अध्यक्ष नवनीत कुमार हरदेल, जिला अध्यक्ष तोरन लाल देशमुख, मधुर देशमुख, मनीष बेलचंदन, उग्रसेन देशमुख, चंद्रप्रकाश बेलचंदन, रोहन देशमुख, कौशल निषाद, खेमलाल सिन्हा, श्रीराम यादव, छोटू यादव, संतोष नागर्ची, टीनल हरदेल, होमेश्वरी देशमुख, तरुणा देशमुख, हेमेंद्र साहू, डॉ. हामेश्वर देशमुख एवं पियूष देशमुख की सहभागिता उल्लेखनीय रही।
0 Comments