Ticker

6/recent/ticker-posts

Balod: जागो और जगाओ, पेड़ पौधे लगाओ" के संकल्प के साथ झोला गांव में पौधारोपण और स्वच्छता अभियान

 लोकेशन दुर्ग झोला

संजय कुमार 


🟢 "जागो और जगाओ, पेड़ पौधे लगाओ" के संकल्प के साथ झोला गांव में पौधारोपण और स्वच्छता अभियान 🟢

स्वच्छ धरा वेलफेयर समिति छत्तीसगढ़ का प्रेरणादायक प्रयास


दुर्ग/झोला।

हरा भरा, स्वच्छ धरा उद्देश्य को लेकर स्वच्छ धरा वेलफेयर समिति, छत्तीसगढ़ द्वारा लगातार पर्यावरण संरक्षण एवं स्वच्छता अभियान जारी है। इसी कड़ी में ग्राम झोला (जिला दुर्ग) में समिति की सक्रिय टीम, ग्रामीणों एवं पदाधिकारियों ने मिलकर शिवाजी महाराज की मूर्ति स्थल पर स्वच्छता एवं वृहद पौधारोपण किया।



इस अवसर पर छत्तीसगढ़ प्रदेश कार्यकारिणी सदस्या श्रीमती थनेश्वरी हरदेल की गरिमामयी उपस्थिति में स्थल की सफाई कर कचरे को निर्धारित स्थान पर डंप किया गया। इसके पश्चात "जागो और जगाओ, पेड़ पौधे लगाओ" के नारे के साथ कोलियस, स्नेक प्लांट, न्यूजीलैंड फ्लैक्स सहित विभिन्न फूलों के पौधों का रोपण किया गया।


पूर्व में लगाए गए पौधों की निराई-गुड़ाई कर उनकी उचित देखभाल का संकल्प भी लिया गया। पौधों की देखभाल की जिम्मेदारी स्थानीय ग्रामीणों ने ली। मौके पर पर्यावरण, जल संरक्षण व स्वच्छता को लेकर ग्रामीणों को जागरूक भी किया गया।


श्रीमती थनेश्वरी हरदेल ने कहा – "हमारी समिति सिर्फ अपील नहीं करती, बल्कि स्वयं कार्य कर समाज को प्रेरित करती है। नशामुक्ति, प्लास्टिक बहिष्कार, स्वच्छता जैसे विषयों पर भी निरंतर जनजागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। मीडिया का आभार है कि वे इस जन आंदोलन को जन-जन तक पहुँचा रहे हैं।"


इस अभियान में समिति के संस्थापक प्रदेश अध्यक्ष नवनीत कुमार हरदेल, जिला अध्यक्ष तोरन लाल देशमुख, मधुर देशमुख, मनीष बेलचंदन, उग्रसेन देशमुख, चंद्रप्रकाश बेलचंदन, रोहन देशमुख, कौशल निषाद, खेमलाल सिन्हा, श्रीराम यादव, छोटू यादव, संतोष नागर्ची, टीनल हरदेल, होमेश्वरी देशमुख, तरुणा देशमुख, हेमेंद्र साहू, डॉ. हामेश्वर देशमुख एवं पियूष देशमुख की सहभागिता उल्लेखनीय रही।

Post a Comment

0 Comments

Random Posts

Bilaspur:  वन विभाग का पर्यटकों से अनुरोध: भनवारटंक क्षेत्र में भ्रमण से बचें
Janjgir:  नवागढ़ फर्जी शिक्षा कर्मी वर्ग दो हुआ बर्खास्त, मामला शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला रिंगनी का*
Bilaspur:  फोटोबाजी के लिए पार्षद का खिलवाड़, मगरमच्छ के पीठ पर बैठ थाम ली लगाम  बिलासपुर रतनपुर सोशल मीडिया पर धाक जमाने और हवाबाजी करने के लिए रतनपुर का एक पार्षद ने एक विशालकाय मगरमच्छ के पीठ पर बैठ फोटो खिचवाने के लिए उस  मगरमच्छ पर बंधे रस्सी को घोड़े की लगाम की तरह थाम ली। उनकी देखा सीखी अब नगर के कई युवा और बच्चे भी इस तरह की हरकत कर अपनी जान जोखिम में डाल सकते हैं। ये महाशय है रतनपुर नगर पालिका के वार्ड क्रमांक 12 के पार्षद हकीम मोहम्मद, एक जन प्रतिनिधि होने के कारण उन्हे इस तरह की खतरनाक फोटो बाजी को रोकना चाहिए और लोगो को जागरूक करना चाहिए जबकि वो खुद इस तरह की स्टंटबाजी को बढ़ावा दे रहे  दरसल रतनपुर के वार्ड क्रमांक 5 रानीपारा में स्थित बिकमा तालाब जिससे लगा हुआ खेत में  था मगरमच्छ मोहल्ले के कुछ लोग सुबह उठ कर निकले खेत की ओर जहां खेत में घूमता हुआ दिखा  मगरमच्छ जिसे देख होश उड़ गय चीख पुकार सुन कर पूरे मोहल्ले हो गय एकत्रित सभी ने हिम्मत जुटा कर किसी भी तरह बांध कर वन विभाग को दी सूचना सूचना मिलते ही वन विभाग अधिकारी पहुंचे टीम के साथ पहुंचकर खुटा घाट में छोड़ा गयापर वहा देखी गई लापरवाही रतनपुर नगर पालिका के जनप्रतिनिधि वार्ड क्रमांक 12 के भाजपा पार्षद हकीम मोहम्मद के द्वारा ऐसे खिलवाड़ किया जा रहा है ।जिसकी वीडियो फोटो सोशल मीडिया में वायरल हो रही है क्या एक जनप्रतिनिधि होते हुए ऐसी हरकत कीया जाना चाहिए। भारतीय दंड संहिता की धारा 428 और 429 के तहत अगर किसी ने जानवर को जहर दिया, जान से मारा, कष्ट दिया तो उसे दो साल तक की सजा हो सकती है। इसके साथ ही कुछ जुर्माने का भी प्रावधान है। अब देखना है कि सरकार द्वारा इस लापरवाही के लिए क्या कदम उठाए जाएंगे