Ticker

6/recent/ticker-posts

Balod: पिड़ित हितग्राहियों कि मांग पर गोपी साहू अध्यक्ष शहर कांग्रेस कमेटी डौंडीलोहारा एवं पूर्व विधायक प्रतिनिधि खेल एवं युवा कल्याण विभाग जिला बालोद के अगुवाई एवं नेतृत्व में 15 दोनों का ज्ञापन फिर ,अनुविभागी कार्यालय राजस्व का घेराव का अल्टीमेटम जिला प्रशासन को दिया गया है

लोकेशन बालोद

संजय कुमार 


पिड़ित हितग्राहियों कि मांग पर गोपी साहू अध्यक्ष शहर कांग्रेस कमेटी डौंडीलोहारा एवं पूर्व विधायक प्रतिनिधि खेल एवं युवा कल्याण विभाग जिला बालोद के अगुवाई एवं नेतृत्व में 15 दोनों का ज्ञापन फिर ,अनुविभागी कार्यालय राजस्व का घेराव का अल्टीमेटम जिला प्रशासन को दिया गया है



नगर पंचायत डौंडीलोहारा के निवासियों द्वारा शासकीय भूमि का मालिकाना हक में पट्टा और प्रधानमंत्री आवास देने की मांग को लेकर जिला कलेक्टर इंद्रजीत चंद्रावल अपर कलेक्टर कौशिक सर एसपी सर भगत साहब एवं अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बघेल सर को और पूरे राजस्व अमला को ज्ञापन सौंप कर 15 दिवस के भीतर मांग पूरी करने के लिए जिलाधीश महोदय से निवेदन किया गया मांग पूरी नहीं होने की स्थिति में 8 11.24 दिन शुक्रवार को अनुविभागी कार्यालय राजस्व डौंडीलोहारा का सभी पिड़ित हितग्राहियों द्वारा नगर में रैली और जंगी प्रदर्शन करते हुए घेराव करने मोहलत देते हुए मांग पूरी करने माननीय कलेक्टर सर को गुलाब फूल और मांग ज्ञापन पत्र सोपा गया शहर कांग्रेस कमेटी एवं पूर्व विधायक प्रतिनिधि खेल एवं युवा कल्याण विभाग जिला बालोद ने कहा वार्ड नंबर  10 11के  शासकीय चट्टान भूमि खसरा नंबर 1328 /1 और वार्ड क्रमांक 12 झिटी डोंगरी के शासकीय घास भूमि खसरा नंबर 515 / 1 व 515 / 4 और वार्ड क्रमांक 14 मे  देवार जाति के लोग निवासरत पिड़ित हितग्राहियों के समस्याओं के समाधान को लेकर विगत तीन-चार वर्षो से प्रयास किया जा रहा है इसी परिपेक्ष में आज से पांच महा के पहले छत्तीसगढ़ शासन के मुख्य विष्णु देव सायं मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन के साथ-साथ स्थानीय विधायक अनिला भेड़िया डौंडीलोहारा भाजपा जिला अध्यक्ष पवन साहू भाजपा प्रदेश प्रवक्ता देवलाल ठाकुर  नगर के भाजपा युवा नेता लाल निवेद्र सिंह टेकाम के साथ-साथ जिला प्रशासन तहसील प्रशासन को जापान के माध्यम से अवगत कराया जा चुका है उसके बाद भी समस्या का समाधान आज पर्यंत तक नहीं हो पाया है जबकि माननीय विधायक और जिला भाजपा अध्यक्ष पवन साहू द्वारा कलेक्टर साहब को समस्या के समाधान के लिए पत्र प्रेषित किया जा चुका है साथ ही साथ प्रदेश प्रवक्ता देवलाल ठाकुर और नगर के युवराज लाल निवेद्र सिंह टेकाम व नगर पंचायत डौंडीलोहारा   सम्माननीय जनप्रतिनिधियों अध्यक्ष लोकेश्वरी साहू उपाध्यक्ष विद्या शर्मा सभी सभापति और पार्षदों का समर्थन भी मिला और प्रशासन की ओर से अपर कलेक्टर चंद्रकांत कौशिक द्वारा पूरे राजस्व प्रशासन की ओर से स्थल का निरीक्षण करने के बावजूद समस्या का समाधान नहीं हो पाया है इससे पिड़ित हितग्राहियों और उनके परिवारों द्वारा जिलाधीश को अवगत कराते हुए एसडीएम कर अनुविभागी कार्यालय राजस्व डौंडीलोहारा का नगर में रैली के माध्यम से भ्रमण करते हुए घेराव करने का निर्णय लिया गया है ज्ञापन सौंपने  वालों में सैकड़ो हितग्राही उपस्थित रहे जिसमें अनीता सोनी राय सिंह देवांगन संतोष यादव तुलेश्वर निषाद संजय श्रीवास भोजराम सिंह रोहित कतलम अमर सिंह सिन्हा अशोक उसके सुशीला मांडवी सीमा मांडवी प्रतिमा यादव प्रशांत यादव राजेश कोशमा भगवती यादव विनोद यादव तिलक बढई तुलसी सारंगपुरे सूर्य मरकाम राम प्रसाद सोनकर सैकड़ो लोग उपस्थित रहे

Post a Comment

0 Comments

Balod:  सेवानिवृत्त व्यायाम शिक्षक का सस्मामान विदाई।
Balod:  बालोद पुलिस ने 02 दिवस में जुआ खेलते 15 आरोपियों को किया गिरफ्तार।
Bilaspur:  फोटोबाजी के लिए पार्षद का खिलवाड़, मगरमच्छ के पीठ पर बैठ थाम ली लगाम  बिलासपुर रतनपुर सोशल मीडिया पर धाक जमाने और हवाबाजी करने के लिए रतनपुर का एक पार्षद ने एक विशालकाय मगरमच्छ के पीठ पर बैठ फोटो खिचवाने के लिए उस  मगरमच्छ पर बंधे रस्सी को घोड़े की लगाम की तरह थाम ली। उनकी देखा सीखी अब नगर के कई युवा और बच्चे भी इस तरह की हरकत कर अपनी जान जोखिम में डाल सकते हैं। ये महाशय है रतनपुर नगर पालिका के वार्ड क्रमांक 12 के पार्षद हकीम मोहम्मद, एक जन प्रतिनिधि होने के कारण उन्हे इस तरह की खतरनाक फोटो बाजी को रोकना चाहिए और लोगो को जागरूक करना चाहिए जबकि वो खुद इस तरह की स्टंटबाजी को बढ़ावा दे रहे  दरसल रतनपुर के वार्ड क्रमांक 5 रानीपारा में स्थित बिकमा तालाब जिससे लगा हुआ खेत में  था मगरमच्छ मोहल्ले के कुछ लोग सुबह उठ कर निकले खेत की ओर जहां खेत में घूमता हुआ दिखा  मगरमच्छ जिसे देख होश उड़ गय चीख पुकार सुन कर पूरे मोहल्ले हो गय एकत्रित सभी ने हिम्मत जुटा कर किसी भी तरह बांध कर वन विभाग को दी सूचना सूचना मिलते ही वन विभाग अधिकारी पहुंचे टीम के साथ पहुंचकर खुटा घाट में छोड़ा गयापर वहा देखी गई लापरवाही रतनपुर नगर पालिका के जनप्रतिनिधि वार्ड क्रमांक 12 के भाजपा पार्षद हकीम मोहम्मद के द्वारा ऐसे खिलवाड़ किया जा रहा है ।जिसकी वीडियो फोटो सोशल मीडिया में वायरल हो रही है क्या एक जनप्रतिनिधि होते हुए ऐसी हरकत कीया जाना चाहिए। भारतीय दंड संहिता की धारा 428 और 429 के तहत अगर किसी ने जानवर को जहर दिया, जान से मारा, कष्ट दिया तो उसे दो साल तक की सजा हो सकती है। इसके साथ ही कुछ जुर्माने का भी प्रावधान है। अब देखना है कि सरकार द्वारा इस लापरवाही के लिए क्या कदम उठाए जाएंगे