Ticker

6/recent/ticker-posts

Balod: गुंडरदेही में जैन समाज के द्वारा किया गया विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन*

बालोद 

लोकेशन -गूडरदेही 

तारीख 24/10/24


*गुंडरदेही में जैन समाज के द्वारा किया गया विशाल रक्तदान शिविर  का आयोजन*




आचार्य श्री नानेश के 25 वे स्मृति दिवस और आचार्य श्री रामेश के आचार्य पदारोहण दिवस के उपलक्ष में दिनांक 24 अक्टूबर 2024 को पुराने जैन स्थानक भवन गुंडरदेही में सुबह 10:00 बजे से शाम 4:00 तक समता युवा संघ गुंडरदेही के तत्वाधान में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य रूप से पूर्व सांसद मोहन मंडावी  के द्वारा कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। साथ ही सांसद के द्वारा रक्त दान करने वाले लोगों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया । 51 लोगों के द्वारा रक्तदान  किया गया इस कार्यक्रम में भाजपा नेता प्रमोद जैन, अश्विनी यादव, पुष्पेंद्र चंद्राकर, थान सिंह मंडावी, अमित जैन, कमल तातेड ,अशोक जैन,अंकित जैन, मनीष चौरडिया ,गगन चौरडिया हर्ष देशलहरा , मोनू ओस्तवाल,आशीष ओस्तवाल, दर्शन जैन ,नमन ओस्तवाल, और गणमान्य नागरिक शामिल हुए। रक्तदान करने वाले में प्रवीण कुमार , परस साहू,परस यादव ,दीपक साहू,खुमान सिंह साहू,ममता जैन,गजेंद्र कुमार,राघवेंद्र साहू, श्रेया जैन,यश जैन,रामकुमार,परस कुमार,महेंद्र साहू,वासु महोबिया, सिलेश्वरी,मनीष कुमार, विजय ,भीम देशमुख,राखी जैन,झमन लाल साहू,वल्लभ बाफना संजय जैन,आलोक जैन,सचिन जैन,सुमित पटेल, रक्तदान किया गया। सांसद  ने रक्तदान शिविर की सराहना की ।प्रमोद जैन ने कहा कि रक्तदान करने वाले लोगों को बधाई। दान किए गए रक्त को जरूरत मंद लोगों तक पहुंचाया जाएगा।


रिपोर्टर 

विजन टीवी चैनल के लिए संवाददाता रूपचंद जैन बालोद की रिपोर्ट

Post a Comment

0 Comments