*11 गांव के ग्रामीणों ने की नवागांव में नवीन धान खरीदी केंद्र खोलने की मांग*
दुर्गूकोदल । ग्राम पंचायत हानपतरी के आश्रित ग्राम नवागांव में आमागढ, नवागांव , हिगनपुरी,एडगुड,बोदेली, हानपतरी,चेमल,गुलाल बोड़ी,पडगाल, पहन कन्हार चिहरो के किसान ग्राम नवागांव में नवीन धान खरीदी केंद्र खोलने की मांग को लेकर जन समस्या निवारण शिविर जनदर्शन कलेक्टर कांकेर ,उप पंजीयक कार्यालय कांकेर को ज्ञापन सौंपा है किसान रामचंद्र कल्लो,विजय पटेल, राम प्रसाद नुरूटी पांडूराम कललो सगनू राम नेताम मंदराम जैन बसंत कुमार रामनाथ धनुराम ने बताया है कि ग्राम नवागांव आमागढ, हिगनपुरी एडगुड बुदेली गुलाल बोड़ी चेमल पडगाल पनहाकनहार चिहरो में धान की अच्छी पैदावार होती है जहां लगभग 25000 से 30000 क्विंटल धान का अवाक होता है वर्तमान में उपार्जन केंद्र दुर्गूकोदल में बहुत अधिक ग्राम सम्मिलित होने के कारण से हम किसानों का धान सही समय में नहीं बिक पाता बहुत सारे कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है आदिम जाति सेवा सहकारी समिति मर्यादित अन्तर्गत एक नवीन उपार्जन केंद्र नवागांव की आवश्यकता है क्योंकि ग्राम नवागांव के अंतर्गत आश्रित ग्राम 11 गांव है जो उपार्जन केंद्र दुगूकोदल 11 गांव की दूरी लगभग 12 किलोमीटर दूरी स्थित है किसानों ने को समस्या हो रही है इसलिए ग्राम नवागांव में नवीन खरीदी केंद्र खोलने की मांग को लेकर जिला कलेक्टर कांकेर,एवं उपपंजीयक कांकेर को ज्ञापन सोपा है
0 Comments