डोंगरगढ़ विधायक फोन कर अपने इशारे में अधिकारियों को काम करवाने की कोशिश,
अंग्रेज चले गए लेकिन उनके कार्यशैली की तरह आज भी काम हो रहे है,कामचोर मजबूर गरीब सच्चाई के लड़ने वालों पर अत्याचार,
मिली सूत्रों से जानकारी
डोंगरगढ़ तहसील न्यायालय में नेताओं की नेतागिरी चलनी हैं,
न्यायालय का क्या मतलब,
नेताओं को अपनी राय उस मामले में रखनी हैं तो लिखित में रखें,किसी के पीछे वार करने से क्या बहादुरी,
इसे अपने पद का दुरुपयोग कहा जाएगा,
हर जगह नेता गिरी हावी,थाने में फोन जाने पर तय किया जाता हैं,किसे जेल भेजना है, और किसे छोड़ना,
सेम धारा की मिलना कर देखने से पता चलता है,कई व्यक्ति जेल भेजने पर नेताओं का हाथ,
अपने आपसी रंजिश के चलते अपने पद का दुरुपयोग नेताओं द्वारा किया जाता हैं, और अपने ग्रामीण क्षेत्र के चमचों को खुश करने अधिकारियों पर दबाव बनाकर अपना काम निकालते हैं,
छत्तीसगढ़ विज़न टी वी से
अनिल सिन्हा रिपोर्टर
0 Comments