*वसुंधरा उद्यान का हो रहा कायाकल्प कलेक्टर के प्रयासों से बदल रही उद्यान की तस्वीर
शहरवासियों को मिलेगी सुविधा*
रिपोर्टर :- राजेन्द्र रत्नाकर
जांजगीर-चाम्पा ::-- कलेक्टर श्री आकाश छिकारा के प्रयास से वसुंधरा उद्यान की तस्वीर बदल रही है। जांजगीर-चांपा जिला मुख्यालय के कलेक्टोरेट मार्ग स्थित वसुंधरा उद्यान शहर के प्रमुख उद्यानों में से एक है, वसुंधरा उद्यान का कायाकल्प किया जा रहा है। उद्यान को आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित और इसे एक पर्यावरण-अनुकूल स्थल के रूप में विकसित किया जा रहा है। जिससे शहर वासियों को और अधिक सुविधाएं प्राप्त होगी।
कलेक्टर श्री आकाश छिकारा के निर्देशन में उद्यान में झूलों की मरम्मत, खराब झूलों को बदलने, सौंदर्यीकरण के लिए फव्वारे लगाने, पेड़ों की कटाई झंटाई करने, पुराने खराब हो चुके उपकरणों को बदलने, चेकर टाइल्स बदलने का कार्य किया जा रहा है। सौदर्यीकरण से शहर के पुराने व सबसे बड़े वसुंधरा उद्यान की कायाकल्प के साथ खूबसूरती बरकरार रहेगी। कलेक्टर श्री छिकारा वसुंधरा उद्यान के कायाकल्प का नियमित मॉनिटरिंग कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दे रहे हैं। उद्यान के कायाकल्प का कार्य बहुत ही जल्द पूर्ण हो जाएगा। उद्यान के निर्माण होने से आस पास के बच्चों के लिए झूला, फिसलपट्टी सहित अन्य मनोरंजन के साधन मिलेंगे तो वही सुबह-शाम वॉकिंग पर आने वाले नागरिकों को बेहतर सुविधा उपलब्ध होगी।
उल्लेखनीय है कि उद्यान का कायाकल्प का उद्देश्य शहरवासियों को शुद्ध और स्वस्थ वातावरण प्रदान करना है, जिससे लोगों को प्रकृति के साथ जुड़ाव बढ़ाने का अवसर मिलेगा। वसुंधरा उद्यान का यह नवीनीकरण शहर के नागरिकों के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है, जो न केवल पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देगा बल्कि स्वास्थ्य और मनोरंजन के नए अवसर भी प्रदान करेगा। स्थानीय नागरिक इस पहल की सराहना कर रहे हैं और उम्मीद कर रहे हैं कि उद्यान का यह नया रूप शहर की सुंदरता में और इजाफा करेगा।
0 Comments