Ticker

6/recent/ticker-posts

Rajnandgaon: आगामी दीपावली त्यौहार के मद्देनजर व्यापारी, ठेला-खोमचा, पसरा वालों को दी गई समझाईश

जिला राजनांदगांव

आगामी दीपावली त्यौहार के मद्देनजर व्यापारी, ठेला-खोमचा, पसरा वालों को दी गई समझाईश




आज दिनांक 21.10.2024 को पुलिस अधीक्षक  मोहित गर्ग के निर्देशन एवं अति0 पुलिस अधीक्षक नक्सल ऑपरेशन  मुकेश ठाकुर, अति0 पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा के मार्गदर्शन में यातायात प्रभारी निरीक्षक  अजय खेस, सउनि शरद मसीह, सउनि कमल किशोर श्रीवास्तव, सउनि घनश्याम देशलहरे की उपस्थिति एवं  राजेश डागा जिलाध्यक्ष कैट, संजय तेजवानी प्रदेश उपाध्यक्ष कैट,  राजेश माखीजा प्रदेश महामंत्री चेम्बर ऑफ कामर्स,  अनुप पांडे नगर निगम के सहयोग से आगामी दीपावली पर्व के मद्देनजर गुड़ाखू लाईन, सिनेमा लाईन, मानव मंदिर, जय स्तंभ चौक, कामठी लाईन के सभी व्यापारियों को दुकान के सामने फ्लैक्स एवं सामान बाहर नही निकालने समझाईश दिया गया। साथ ही फल ठेला संचालको, मिट्टी के बर्तन बेचने वाले एवं पसरा वालो को सफेद पट्टी के बाहर सामान नही फैलाने समझाईश दिया गया। साथ ही भीड़ बढ़ने पर आटो, ई-रिक्शा, चारपहिया/कारों को शहर के भीतर प्रवेश पूर्णतः प्रतिबंधित किया जायेगा। सभी व्यापारी, आटो, ई-रिक्शा चालक एवं आम जनता से अपील है कि यातायात व्यवस्था बनाये रखने में यातायात पुलिस का सहयोग करें एवं असुविधा से बचें।

छत्तीसगढ़ विज़न टी वी से

अनिल सिन्हा रिपोर्टर

Post a Comment

0 Comments