Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Responsive Advertisement

Rajnandgaon: पुलिस ने लूट के आरोपी को किया 12 घण्टे के अंदर किया गिरफ्तार

राजनांदगांव

थाना बसंतपुर पुलिस ने लूट के आरोपी को किया 12 घण्टे के अंदर किया गिरफ्तार                     दिनांक 13-10-2024

अप0क्रं0 456/2024   धारा - 309 (6), 3 (5) बीएनएस



थाना बसंतपुर पुलिस द्वारा आरोपिया द्वारा प्रार्थी से लुटे गये आल्टो कार, सोने की चैन, नगदी रकम, मोबाईल को किया जप्त ।

नगदी रकम 20,000/- रू0, एक नग सोने की चैन कीमती 30,000/- रू0, मोबाईल कीमती 10,000/- रूपये एवं आल्टो कार कीमती 3,50,000/- रू0 को किया बरामद ।

पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग के निर्देशन एवं अति0 पुलिस अधीक्षक  राहुल देव शर्मा, नगर पुलिस अधीक्षक  पुष्पेन्द्र नायक के मार्गदर्शन में शहर में असामाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही हेतु टीम गठित की गई । गठित टीम के द्वारा मुखबिर सूचना पर आरोपीगण 1- दीपक मेश्राम 2- रितेश गुप्ता एवं 03- डिकेश्वर साहू से पुछताछ कर आरोपी दीपक मेश्राम के मेमोरंडम कथन पर लुट में उपयोग किये गये स्कार्पियो कार तथा लुटे हुए कार, सोने की चैन, मोबाईल, नगदी रकम को बरामद कर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर ज्यु0 रिमांड पर भेजा जा चुका है । उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी बसंतपुर निरीक्षक सत्यनारायण देवांगन, सउनि जीवराज रावटे तथा सउनि मनमोहन साहू एवं पेट्रोलिग बी-9 की सराहनीय भुमिका रही 

छत्तीसगढ़ विज़न टी वी से

अनिल सिन्हा रिपोर्टर

Post a Comment

0 Comments