*छत्तीसगढ़ प्रदेश लोक कलाकार कल्याण संघ के कार्यकारी जिलाध्यक्ष बने विकास राजु नायक*
दुर्गूकोंदल । छत्तीसगढ़ प्रदेश लोक कलाकार कल्याण संघ जिला कांकेर का जिला स्तरीय बैठक कल कोरर मंडी में जिला संरक्षक लखन नेताम जी, डॉ. देवेंद्र साहु जी एवं परमानन्द कावड़े जी के नेतृत्व में सम्पन्न हुई |छत्तीसगढ़ प्रदेश लोक कलाकार कल्याण संघ प्रदेशाध्यक्ष श्री गुरुदास मानिकपुरी जी के निर्देश पर कांकेर जिले का जिला कार्यकारिणी पुनर्गठन किया गया जिसमें छत्तीसगढ़ प्रदेश लोक कलाकार कल्याण संघ कांकेर के कार्यकारी जिलाध्यक्ष विकास राजु नायक और महिला प्रकोष्ठ के कार्यकारी जिलाध्यक्ष श्रीमती योगिता ठाकुर को मनोनय किया गया, साथ ही आगामी लोक महोत्सव सम्बंधित आवश्यक चर्चा किया गया, जिसमें लोक महोत्सव का आयोजन 30 नवंबर दिन शनिवार और 01 दिसंबर दिन रविवार को होगा जिसके लिए ब्लॉक पदाधिकारियों को विशेष जिम्मेदारी दी गयी है|
और साथ ही यह चर्चा किया गया कि सभी संस्था प्रमुखों से निवेदन हकिया गया है कि आगामी दो दिवसीय जिला स्तरीय लोक महोत्सव का आयोजन में हिस्सा लेने के लिए 20 नवंबर तक अनिवार्य रूप से अपने अपने ब्लॉक अध्यक्ष महोदय के पास नाम देवें अन्यथा आपके संस्था को लोक महोत्सव से वंचित होना पड़ सकता है चाहे वो लोक मंच हो या फिर रामायण, मांदरी, रामधुनी एवं अन्य कोई सांस्कृतिक संस्था उन संस्था के संचालक आवश्यक रूप इस बात को ध्यान देंगें और कांकेर जिले में निवासरत सभी कलाकारों से निवेदन की आप लोक महोत्सव आयोजन सहयोग प्रदान करें और आयोजन में सम्मिलित होवें | नवनियुक्त पदाधिकारियों को उनके शुभचिंतक लखन नेताम, परमानन्द कावड़े, मुकेश साहु, अरविन्द बघेल, वर्षा पोया, पुजा कुलदीप, प्रीतम कोश्मा, नरेश दीवान, गौतम देहारी, प्रकाश दीवान सहित सभी ने बधाई प्रेषित किया है।
0 Comments