जिला राजनांदगांव (छ .ग.)
लूट के आरोपी चढे सोमनी पुलिस के हत्थे
पीडित को डरा धमकाकर मोबाईल छीनकर फोन पे से किये थे 01 लाख की लूट
पूर्व में आरोपीगण द्वारा झांड-फूंक एवं ईलाज करने के नाम से किया गया था ठगी एवं लूटपाल
पूर्व में भी अपराधिक प्रकरण दर्ज
प्रकरण सदर में प्रार्थी रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 15.09.2024 को प्रार्थी जब अपनी ड्यूटी करके अपनी पत्नी को लेने टेडेसरा जा रहा था कि अंजोरा बाइपास के पास एक मो0सा0 से 02 व्यक्ति प्रार्थी का पीछा करते हुए ग्राम टेडेसरा के पहले प्रार्थी को रोककर , डराने धमकाने लगे और प्रार्थी का मोबाईल छीन कर अपने एक और साथी को बुलाकर कर प्रार्थी को अपने मो0सा0 में बैठाकर ग्राम टेडेसरा भटठी की ओर खाली जगह में ले जाकर जान से मारने की धमकी देकर हाथ झापड से मारपीट कर प्रार्थी से उसका फोन पे का पासवर्ड पूछकर कर किसी व्यक्ति से क्यूआर कोड मंगवाया और प्रार्थी के फोन से एक लाख रूपये ट्रांसफर कर लिया है प्रार्थी के रिपोर्ट पर थाना सेमनी में अपराध क्रमांक 223/2024 धारा 309(4), 3(5) बीएनएस दर्ज कर विवेचना में लिया गया, मामला लूट से संबंधित गंभीर अपराध का होने से प्रकरण की जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को मोबाईल फोन के माध्यम् से दिया गया बाद पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग के निर्देशन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहूल देव शर्मा व नगर पुलिस अधीक्षक पुष्पेन्द्र नायक के मार्गदर्शन में आरोपी पता तलाश हेतु थाना सोमनी पुलिस की टीम गठित कर विवेचना दौरान प्रार्थी से पूछताछ कर बताए गए बयान के आधार पर सायबर सेल राजनांदगांव के तकनीकी सहयोग से आरोपीगण 01. सूरज कुमार वर्मा पिता स्व0 तेजलाल वर्मा उम्र 26 साल निवासी ग्राम कुरूभाठा थाना डोंगरगढजिला राजनांदगांव छ0ग0, 02. राजेश गोड पिता खन्ना गोड उम्र 21 साल निवासी ग्राम टेडेसरा शांतिचौक के पीछे थाना सोमनी जिला राजनांदगांव छ0ग0, 03. तारकेश्वर सिंह पिता रमेश कुमार उम्र 34 साल निवासी ग्राम तिलई पुलिस चौकी चिखली थाना कोतवाली जिला राजनांदगांव छ0ग0 को हिरासत में लेकर पुछताछ करने पर बताए की दिनांक 15.09.2024 को अंजोरा दुर्ग मोड के पास एक व्यक्ति जो मो0सा0 से राजनांदगांव की ओर जा रहा था उसे रूकवाए व उसे अपने मो0सा0 में बैठाकर ग्राम टेडेसरा भटठी रोड में सूनसान जगह पर ले जाकर उसके साथ मारपीट कर उसका मोबाईल छीनकर डरा धमका कर उसका फोन पे का पासवर्ड पूछकर कर उसके फोन पे को चेक करने पर उसमें 2 लाख रूपये से ज्यादा पैसा था, तब अपने पहचान के पूना के रहने वाले दोस्त किशन से उसका क्यूआर कोड मांग कर प्रार्थी के फोन पे से 70,000/- एवं 30,000/- कर दो बार में कुल 1 लाख रूपये ट्रांसफर किये है। आरोपीगण से घटना में प्रयुक्त एक मो0सा0 कीमती 20000/- एवं लूट की रकम में नगद 30000/- रूपये जप्त किया गया है।
उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक रामेन्द्र सिंह, उनि जलालुददीन खान, प्र0आर0 डूलेश्वर साहू, आर0 सहबाज सिद्धिकी, क्षत्रपाल वर्मा एवं स्टाफ थाना सेमनी एवं सायबर राजनांदगांव से आर0 आदित्य सिंह का महत्वपूर्ण भूमिका एवं सराहनीय योगदान रहा है।
छत्तीसगढ़ विज़न टी वी से
अनिल सिन्हा रिपोर्टर
0 Comments