*ग्राम पंचायत स्तर पर जनजाति गौरव दिवस का आयोजन 15 नवंबर को आयोजन को लेकर ब्लॉक स्तर पर प्रशिक्षण का आयोजन 14 नवंबर को*
दुर्गूकोदल । झारखंड के आदिवासी जननायक भगवान बिरसा की 150वीं जयंती के अवसर पर 15 नवंबर को जनजाति द्वारा गौरव दिवस का आयोजन किया जाएगा आदिवासी नेता बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती मनाने के लिए वर्ष 2025 को जनजाति गौरव वर्ष घोषित करने राज्य जिला एवं जनपद पंचायत स्तर पर वर्ष भर चलने वाले समारोह की शुरुआत करने के लिए दिनांक 15 नवंबर 2024 को अनुसूचित क्षेत्रों में पंचायत विस्तार अधिनियम पेसा एवं वन अधिकार अधिनियम एफ आर ए ग्रामों में विशेष ग्राम सभा सह उन्मुखीकरण कार्यशाला प्रशिक्षण का एक वृहद कार्यक्रम आयोजित किए जाने के शासन से निर्देश है। मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुरेंद्र बंजारे ने बताया है कि शासन के निर्देश के परिपालन में दिनांक 14 नवंबर को जनपद पंचायत के सभाकक्ष में प्रातः 11:00 बजे प्रशिक्षण का आयोजन किया गया है प्रशिक्षण में विकासखंड के 44 ग्राम पंचायत के 126 गांव का चयन किया गया है जिसमें प्रभारी अधिकारी एवं कार्यवाही पंजीयन प्रभारी का एकदिवासीय प्रशिक्षण आयोजित किया गया है प्रशिक्षण जिला स्तर के मास्टर ट्रेडर्स के द्वारा दिया जाएगा जिसमें सभी शिक्षकों एवं रोजगार सहायकों को उपस्थित होना अनिवार्य है।
0 Comments