Ticker

6/recent/ticker-posts

Durgkondal: दुर्गूकोंदल में भाजपा की चुनाव संघठन पर्व की मंडल स्तरीय कार्यशाला सम्पन्न*

*दुर्गूकोंदल में भाजपा की चुनाव संघठन पर्व की मंडल स्तरीय कार्यशाला सम्पन्न*





दुर्गूकोंदल | भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष, प्रदेश व जिला नेतृत्व के निर्देशानुसार आज दिनांक 13  नवंबर दिन बुधवार को भारतीय जनता पार्टी मंडल दुर्गूकोंदल की बैठक दुर्गूकोंदल में शक्ति केंद्र के बूथ स्तर पर चुनाव के परिपेक्ष में कार्यशाला किया गया|  जिसमें मंडल एवं शक्ति केन्द्र संगठन चुनाव कार्यशाला की बैठक में विशेष रूप से मंडल संगठन पर्व  सहयोगी सर्वेश चौहान जी प्रदेश कार्यसमिति सदस्य एवं सह-सहयोगी श्री अशोक जैन जी जिलाउपाध्यक्ष पिछड़ा वर्ग मोर्चा कांकेर विजय पटेल जिला संयोजक पंचायत प्रकोष्ठ, संतो दुग्गा जनपद अध्यक्ष दुर्गूकोंदल, शकुंतला नरेटी जिलाउपाध्यक्ष महिला मोर्चा भाजपा, नागसाय तुलावी मंडल उपाध्यक्ष, सियाराम जैन वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्त्ता, रीना नरेटी सरपंच ग्राम पंचायत खुटगांव की उपस्थिति एवं भाजपा मंडल अध्यक्ष पीलम नरेटी की अध्यक्षता में प्रारंभ हुई| स्वागत भाषण मंडल अध्यक्ष पीलम नरेटी जी ने अपनी बात को रखते हुए भाजपा मंडल दुर्गूकोंदल के सभी 15 शक्ति केन्द्रो से आए सभी वरिष्ठ जन, कार्यकर्ताओं पदाधिकारी का स्वागत करते हुए धन्यवाद दिया और कहा कि आप सभी के अथक मेहनत का नतीजा है कि हम मंडल में ऑनलाइन व ऑफलाइन सदस्यता बना रहे हैं हम सब अपने-अपने लक्ष्य की ओर अग्रसर हैं और नए सदस्यों को सक्रिय बनाने के लिए हर वर्ग के पास घर-घर जाकर लोगों से मिलकर प्राथमिक सदस्य बना रहे हैं आप लोगों के पास अभी 15 नवंबर तक 2 दिन का समय शेष है प्राथमिक सदस्यता जोड़ने का काम कर सकते हैं अभी तक दुर्गूकोंदल मंडल में लगभग 70 प्लस सक्रिय सदस्य बन चुके हैं, मेरे मंडल अध्यक्ष कार्यकाल के दौरान, शक्ति केन्द्रो के बूथों में विस्तारको के द्वारा सशक्तिकरण अभियान, 62 मतदान केन्द्रो पर गांव चलो अभियान, अल्पकालीन विस्तार शक्ति केन्द्रो में, चालबो गौठान खोलबो पोल, मंडल प्रवास प्रदेश जिला पदाधिकारी के द्वारा,जनसंपर्क अभियान, मंडल संगठन चुनाव पर्व अशोक जैन ने इस अवसर पर कहा कि हमें मंडल के 15 शक्ति केंद्रों के हर वर्ग के लोगों को जोड़ना है आप लोग अच्छा मेहनत कर रहे हैं हमें आने वाले समय के लिए नई टीम बनानी है हर वोट में शक्ति केंद्रों में महिलाओं और युवा वर्ग को विशेष कर भारतीय जनता पार्टी से जोड़ना है पार्टी की रीति नीति से अवगत कराना है, मुख्य वक्ता मंडल संगठन पर्व चुनाव  अधिकारी सम्माननीय सर्वेश चौहान जी प्रदेश कार्यसमिति सदस्य ने इस अवसर पर कहा की हम जिनके बल पर पूरे देश में राज करते हैं ऐसे प्रत्येक बूथ के अध्यक्ष का चुनाव करना है उन्ही बूथ अध्यक्ष के नेतृत्व में बूथ पर पूरे योजनाओं को क्रियान्वित  करने तथा अन्य दलों के साथ लड़कर बूथ को जीतने के लिए हमेशा तत्परता के साथ काम करने वाले बूथ अध्यक्ष व उनकी टीम का चुनाव कार्य को संपन्न करना है जितने भी शक्ति केंद्रों के संगठन पर चुनाव के प्रभारी सह प्रभारी बने हुए हैं उनको इस संगठन का चुनाव को पूरी जिम्मेदारी के साथ समय पर पूरा करने का आग्रह किया है, इस अवसर पर विजय पटेल ने सभी कार्यकर्ताओं को अपनी जवाब देही समझते हुए कहा कि आने वाला समय दृष्टि पंचायत चुनाव है उसमें भी आप सबको ध्यान देना है नाम जोड़ना कटवाना शिफ्टिंग साथ ही साथ संगठन चुनाव में भी आप लोगों को मिलजुल कर आपसी ताल मेंल बैठकर पूर्ण करना है क्योंकि यह महत्वपूर्ण समय है आने वाला चुनाव कार्यकर्ता का चुनाव है चाहे वह पंचायत का चुनाव होने वाले है यह संगठन का चुनाव हो, आज की इस कार्यशाला बैठक में प्रमुख देवजी देहारी, कृष्णा दुग्गा, तुलसी मातलामी, बीरेंद्र देहारी, बिदेसिंह कल्लो, तुका पटेल, मनोज दुग्गा, विकास राजु नायक, प्रवीण ठाकुर, मनोज बघेल, संजय उइके, राजकुमार उसेंडी, सतीश जैन, मिलाफ बघेल, भगवान गावड़े, शिव जुर्री, यशवंत तिवारी, जागेश्वर तोप्पा,रघुनाथ मंडावी, एवं भारतीय जनता पार्टी के ज्येष्ठ, श्रेष्ठ, वरिष्ठ एवं युवा बड़ी संख्या में उपस्थित हुये कार्यक्रम का संचालन भाजयुमो महामंत्री विकास राजु नायक ने की|

Post a Comment

0 Comments

Balod:  सेवानिवृत्त व्यायाम शिक्षक का सस्मामान विदाई।
Balod:  बालोद पुलिस ने 02 दिवस में जुआ खेलते 15 आरोपियों को किया गिरफ्तार।
Bilaspur:  फोटोबाजी के लिए पार्षद का खिलवाड़, मगरमच्छ के पीठ पर बैठ थाम ली लगाम  बिलासपुर रतनपुर सोशल मीडिया पर धाक जमाने और हवाबाजी करने के लिए रतनपुर का एक पार्षद ने एक विशालकाय मगरमच्छ के पीठ पर बैठ फोटो खिचवाने के लिए उस  मगरमच्छ पर बंधे रस्सी को घोड़े की लगाम की तरह थाम ली। उनकी देखा सीखी अब नगर के कई युवा और बच्चे भी इस तरह की हरकत कर अपनी जान जोखिम में डाल सकते हैं। ये महाशय है रतनपुर नगर पालिका के वार्ड क्रमांक 12 के पार्षद हकीम मोहम्मद, एक जन प्रतिनिधि होने के कारण उन्हे इस तरह की खतरनाक फोटो बाजी को रोकना चाहिए और लोगो को जागरूक करना चाहिए जबकि वो खुद इस तरह की स्टंटबाजी को बढ़ावा दे रहे  दरसल रतनपुर के वार्ड क्रमांक 5 रानीपारा में स्थित बिकमा तालाब जिससे लगा हुआ खेत में  था मगरमच्छ मोहल्ले के कुछ लोग सुबह उठ कर निकले खेत की ओर जहां खेत में घूमता हुआ दिखा  मगरमच्छ जिसे देख होश उड़ गय चीख पुकार सुन कर पूरे मोहल्ले हो गय एकत्रित सभी ने हिम्मत जुटा कर किसी भी तरह बांध कर वन विभाग को दी सूचना सूचना मिलते ही वन विभाग अधिकारी पहुंचे टीम के साथ पहुंचकर खुटा घाट में छोड़ा गयापर वहा देखी गई लापरवाही रतनपुर नगर पालिका के जनप्रतिनिधि वार्ड क्रमांक 12 के भाजपा पार्षद हकीम मोहम्मद के द्वारा ऐसे खिलवाड़ किया जा रहा है ।जिसकी वीडियो फोटो सोशल मीडिया में वायरल हो रही है क्या एक जनप्रतिनिधि होते हुए ऐसी हरकत कीया जाना चाहिए। भारतीय दंड संहिता की धारा 428 और 429 के तहत अगर किसी ने जानवर को जहर दिया, जान से मारा, कष्ट दिया तो उसे दो साल तक की सजा हो सकती है। इसके साथ ही कुछ जुर्माने का भी प्रावधान है। अब देखना है कि सरकार द्वारा इस लापरवाही के लिए क्या कदम उठाए जाएंगे