*पुरानी पेंशन सहित 5 मांगो को लेकर शिक्षकों ने सौंपा ज्ञापन*
*कलेष कुमार जैन सीजी विजन टीवी दुर्गूकोंदल*
दुर्गूकोंदल ।छत्तीसगढ़ शिक्षा संघर्ष मोर्चा के आह्वान पर ब्लॉक के शिक्षक एलबी संवर्ग ने मोदी के गारंटी लागू करने करने के लिए चरणबध्द आन्दोलन के क्रम में 11नवम्बर को मुख्यमंत्री, विभिन्न विभागीय मंत्री व अधिकारियों के नाम से तहसीलदार को ज्ञापन सौपा। ब्लॉक संचालक गोरखनाथ ध्रुव, देवलाल सेन ,उत्तम वारे ने बताया कि मोदी के गारंटी के तहत ब्लॉक के शिक्षक एलबी संवर्ग ने सहायक शिक्षकों के वेतन विसंगति दूर करने ,एलबी संवर्ग को समस्त रिक्त पदो पर प्राचार्य,व्याख्याता,शिक्षक पद्दोन्नति प्रदान कर क्रमोन्नति या समयमान वेतनमान प्रदान करने,भारत सरकार के द्वारा 2 सितंबर 2008 को जारी आदेश के तहत 33 वर्ष में पूर्ण पेंशन के स्थान पर 20 वर्ष में पूर्ण पेंशन को लागू कर एलबी संवर्ग के पूर्व सेवा गणना कर पूर्ण पेंशन प्रदान करना इसके साथ ही केंद्रीय कर्मचारियों के समान 1 जुलाई 2024 से 3 फ़ीसदी मंगाई भत्ता देने व जुलाई 2019 से देय तिथि से मंहगाई भत्ते के एरियर्स का स जीपीएफ, सीजीजीपीएफ खाता में समयोजन करने की मांग को प्रमुखता से रखी जा रही है।ज्ञापन सौपने जिला सहसंचालक हेमन्त श्रीवास्तव,बंगोमारानी चक्रवर्ती,ब्लाक संचालक नीलकंठ शोरी,रविशंकर यादव,किशोर विश्वकर्मा,संतोष रावटे,मुकेश बघेल,घेवरचन्द मरकाम,शोभा श्रीवास्तव,नरेश बनपेला,अरविन्द चौधरी,टेश्वर साहू,रामचन्द दुग्गे शामिल रहे।
0 Comments