*बस्तर ओलांपिक: कब्बडी के खिलाड़ियों को मेट की सुविधा त्तक उपलब्ध नही,पुराने मेट से चल रहा काम*
दुर्गूकोंदल।बस्तर ओलंपिक का आयोजन कर प्रदेश सरकार वाहवाही लूट रही है। लेकिन दुर्गूकोंदल में बस्तर ओलंपिक अभावों के बीच चल रही है। बच्चों के लिए कबड्डी खेल हेतु मेट नहीं है, पुराने मेट लाकर बिछाई गई है, लेकिन मेट फिट नहीं हो रही है। इस कारण कुछ बच्चे मेट को बैठने के लिए उपयोग कर रहे हैं। रस्सा खींच प्रतियोगिता के लिए रस्सा नहीं खरीदी गई है। आनन फानन में खुटगांव के किसान के घर से रस्सा मंगाकर रस्साखींच प्रतियोगिता संपन्न कराई गई है। बस्तर ओलंपिक नाम से ही सुनने में अच्छा लगता है। पर असुविधा ओलंपिक की पोल खोल रखी है। कबड्डी मेट के अभाव में बच्चों को शिक्षक खुले मैदान में कबड्डी खेला रहे हैं। शासन से बजट आई है, खेल सामाग्री के साथ पर्याप्त सुविधाएं उपलब्ध होनी चाहिए। खनिज न्यास निधि से जनपद पंचायत दुर्गूकोंदल से कई पंचायतों को कबड्डी मेट वितरण किया गया है। ये सभी कबड्डी मेट कहां हैं। इनकी उपयोग होनी चाहिए। पर जिम्मेदार अधिकारी बस्तर ओलंपिक खेल में समय नहीं दे पार रहे हैं। शिक्षकों के भरोसे जैसे तैसे ओलंपिक संपन्न हो रही है।
0 Comments