Ticker

6/recent/ticker-posts

Durgkondal: ब्लाक स्तरीय बस्तर ओलंपिक में अथिति नहीं बनाने से नाराज कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी कर फूंका सीएम साय का पुतला*

*ब्लाक स्तरीय बस्तर ओलंपिक में अथिति नहीं बनाने से नाराज कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी कर फूंका सीएम साय का पुतला*



दुर्गूकोंदल  ।बस्तर ओलंपिक दुर्गूकोंदल में विधायक सावित्री मंडावी सहित कांग्रेस समर्थित निर्वाचित जनप्रतिनिधियों को अतिथि नहीं बनाने से नाराज़ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जनपद पंचायत दुर्गूकोंदल के सामने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का पुतला दहन कर विरोध दर्ज कराई है। सरकार बस्तर ओलंपिक कराकर वाहवाही कर रही है, ब्लाक कांग्रेस कमेटी दुर्गूकोंदल के कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की  पुतला दहन कर बस्तर ओलंपिक खेल में दुर्गूकोंदल के अधिकारियों के द्वारा विधायक सहित अन्य जनप्रतिनिधियों की भेदभाव करने की चर्चा पूरे प्रदेश में फ़ैल गई है।                                   ब्लाक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष शोपसिंग आचला ने बताया कि जब से प्रदेश में भाजपा की सरकार बैठी है, कांग्रेस समर्थित विधायक सहित सभी निर्वाचित जनप्रतिनिधियों के साथ भेदभाव कर रही है। भाजपा के नेता स्थानीय कार्यकर्ताओं के इशारे पर विकासखंड दुर्गूकोंदल के अधिकारी भी खुलकर राजनीति कर रहे हैं। और कार्यक्रमों में उपेक्षा कर रहे हैं। कांग्रेस बीजेपी एक दूसरे के विपक्षी पार्टी हैं, पर अधिकारियों के द्वारा उपेक्षा नहीं करनी चाहिए। क्षेत्रीय विधायक सावित्री मंडावी के हाथों बस्तर ओलंपिक की शुभारंभ होनी चाहिए। लेकिन भाजपा नेता और अधिकारियों ने मिलकर विधायक को अतिथि बनाना भी उचित नहीं समझा। भाजपा सरकार और दुर्गूकोंदल ब्लाक के अधिकारियों की दुर्भावना पूर्वक कार्यशैली की निंदा करते हुए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की पुतला दहन किये हैं। विधायक को ग्राम कोंडे मेंं शिक्षा विभाग ने शाला प्रवेशोत्सव और महिला बाल विकास विभाग ने  सामूहिक निर्धन कन्या विवाह में अतिथि नहीं बनाया था। विधायक सहित क्षेत्र की कांग्रेस समर्थित जनप्रतिनिधियों की लगातार उपेक्षा की जा रही है। भाजपा सरकार, भाजपा नेता और अधिकारियों को इस बात को नहीं भूलना चाहिए। विधायक सावित्री मंडावी दुर्गूकोंदल विकासखंड की जनता चहेती हैं। हर बार विकास खंड दुर्गूकोदल की जनता लीड मतदान कांग्रेस को करतें हैं इस अवसर पर ब्लाक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष शोपसिंह आचला, जनपद सदस्य धनीराम ध्रुव, सुश्री मुकेश्वरी नरेटी, सविता उईके, राजू संघोड़िया, आनन्द तेता, सियाराम दर्रो, बाबूलाल कोला, नरेन्द्र पटेल, कमल ठाकुर, नसीब बढ़ाई, अनूप दीवान, पार्वती शोरी, घनश्याम ठाकुर, परमेश्वर बघेल, रामजी पुड़ो, रामकिशोर कोवाची, बृजलाल ध्रुव, केशर शोरी, संतु राम पुड़ो, पूरन बघेल प्रमुख रूप पुतला दहन में शामिल थे।

Post a Comment

0 Comments

Balod:  सेवानिवृत्त व्यायाम शिक्षक का सस्मामान विदाई।
Balod:  बालोद पुलिस ने 02 दिवस में जुआ खेलते 15 आरोपियों को किया गिरफ्तार।
Bilaspur:  फोटोबाजी के लिए पार्षद का खिलवाड़, मगरमच्छ के पीठ पर बैठ थाम ली लगाम  बिलासपुर रतनपुर सोशल मीडिया पर धाक जमाने और हवाबाजी करने के लिए रतनपुर का एक पार्षद ने एक विशालकाय मगरमच्छ के पीठ पर बैठ फोटो खिचवाने के लिए उस  मगरमच्छ पर बंधे रस्सी को घोड़े की लगाम की तरह थाम ली। उनकी देखा सीखी अब नगर के कई युवा और बच्चे भी इस तरह की हरकत कर अपनी जान जोखिम में डाल सकते हैं। ये महाशय है रतनपुर नगर पालिका के वार्ड क्रमांक 12 के पार्षद हकीम मोहम्मद, एक जन प्रतिनिधि होने के कारण उन्हे इस तरह की खतरनाक फोटो बाजी को रोकना चाहिए और लोगो को जागरूक करना चाहिए जबकि वो खुद इस तरह की स्टंटबाजी को बढ़ावा दे रहे  दरसल रतनपुर के वार्ड क्रमांक 5 रानीपारा में स्थित बिकमा तालाब जिससे लगा हुआ खेत में  था मगरमच्छ मोहल्ले के कुछ लोग सुबह उठ कर निकले खेत की ओर जहां खेत में घूमता हुआ दिखा  मगरमच्छ जिसे देख होश उड़ गय चीख पुकार सुन कर पूरे मोहल्ले हो गय एकत्रित सभी ने हिम्मत जुटा कर किसी भी तरह बांध कर वन विभाग को दी सूचना सूचना मिलते ही वन विभाग अधिकारी पहुंचे टीम के साथ पहुंचकर खुटा घाट में छोड़ा गयापर वहा देखी गई लापरवाही रतनपुर नगर पालिका के जनप्रतिनिधि वार्ड क्रमांक 12 के भाजपा पार्षद हकीम मोहम्मद के द्वारा ऐसे खिलवाड़ किया जा रहा है ।जिसकी वीडियो फोटो सोशल मीडिया में वायरल हो रही है क्या एक जनप्रतिनिधि होते हुए ऐसी हरकत कीया जाना चाहिए। भारतीय दंड संहिता की धारा 428 और 429 के तहत अगर किसी ने जानवर को जहर दिया, जान से मारा, कष्ट दिया तो उसे दो साल तक की सजा हो सकती है। इसके साथ ही कुछ जुर्माने का भी प्रावधान है। अब देखना है कि सरकार द्वारा इस लापरवाही के लिए क्या कदम उठाए जाएंगे