*बच्चों के साथ केक काटकर मना जीके कंम्पयूटर प्रशिक्षण केन्द्र में बाल दिवस*
देवभोग--बाल दिवस के अवसर पर आज जीके कंम्पयूटर प्रशिक्षण केन्द्र देवभोग में बाल दिवस मना।केक काटकर बाल दिवस में देश के प्रथम प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू को याद करते हुये प्रशिक्षण केन्द्र के संचालक गिरधर सिन्हा ने बच्चू को कंम्प्यूटर के महतव को बताया वहीं पं जवाहरलाल नेहरू के व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा बाल दिवस मनाने का उद्देश्य बच्चों को उत्साहित कर उनमें जागरूकता फैलाना है।इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में लीली स्पोकन एवं ग्रामर क्लासेस के संचालक सुरेश कुमार कश्यप उपस्थित थे। उन्होंने कार्यक्रम में शामिल बच्चों को संसू करते हुवे कहा कंम्पयूटर आधुनिक जीवन की महत्त्वपूर्ण इकाई है वहीं अंग्रेजी का दैनिक जीवन में महत्व को बताते हुये अंग्रेजी सीखने के लिये बच्चों को प्रेरित किया।
*दर्जन भर से अधिक विद्यार्थी हुये शामिल*
जीके कंम्पयूटर एजुकेशन एंड प्रशिक्षण केन्द्र द्वारा आयोजित बाल दिवस के कार्यक्रम में गीतांजलि, कशिश (नेहा), योगेश,तेजस, गुप्तेश्वर, हेमंत, मनोहर, चुलेश्वर, अनिरूद्ध,यशवंत, रजनीश, हेमप्रकाश, उमाशंकर,सत्यानंद,परमेश्वर सहित आसपास के क्षेत्र के दर्जन भर से अधिक विद्यार्थी शामिल हुये।
0 Comments