*देवांगन समाज नवीन इकाई डोंगरगढ़ का चुनाव सम्पन्न, राम कुमार बने अध्यक्ष*
डोंगरगढ़- देवांगन समाज नवीन इकाई डोंगरगढ़ का चुनाव आज संपन्न हुआ है जिसमे रामकुमार देवांगन निर्विरोध अध्यक्ष चुने गए। वही डॉ अश्विनी देवांगन उपाध्यक्ष, विजय देवांगन कोषाध्यक्ष, अभिलाष देवांगन सचिव एवम सौरभ देवांगन सहसचिव चुने गए।बतादे कि इस वर्ष देवांगन समाज द्वारा विशेष पहल करते हुए समाज के युवाओं को आगे बढ़ाने के लिए जिम्मेदारी सौंपी है जिससे आने वाले भविष्य में युवाओं को बढ़चढ़ कर समाज के प्रति सहभागिता निभाने के लिए एकजुट करना विशेष लक्ष्य होगा।इससे ही समाज भावी पीढ़ी देख सकती है साथ ही आने वाली पीढ़ी को सीखने का नया मौका मिलेगा।
वही नवनियुक्त अध्यक्ष रामकुमार देवांगन ने बताया कि देवांगन समाज नवीन इकाई डोंगरगढ़ के द्वारा उन्हें निर्विरोध अध्यक्ष चुना है जिसके लिए संपूर्ण देवांगन समाज का धन्यवाद ज्ञापित किया वही अपने दायित्व के निर्वहन समाज के सभी वर्ग को साथ लेकर करने की बात कही इससे ही समाज का विकास होगा समाज के सभी वर्ग आगे बढ़ेगा।
छत्तीसगढ़ विज़न टी वी से
अनिल सिन्हा रिपोर्टर
0 Comments