Ticker

6/recent/ticker-posts

Rajnandgaon: राजनांदगांव रात्रि में घर घुसकर डरा धमका कर 50000/-रूपये की मांग करने वाले 03 आरोपियों को 24 घण्टे के भीतर किया गया गिरफ्तार*

*राजनांदगांव रात्रि में घर घुसकर डरा धमका कर 50000/-रूपये की मांग करने वाले 03 आरोपियों को 24 घण्टे के भीतर किया गया गिरफ्तार*

*घटना में प्रयुक्त 01 नग चाकू एवं मारूति वेन क्रमांक CG 04, B 6154 को किया गया जप्त*

*थाना छुरिया पुलिस की कार्यवाही*



मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी द्वारा दिनांक 05.12.2024 की रात्रि में थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि रात्रि करीबन 09.30 बजे गांव का डोमेशर पडोती एवं उसके दो अन्य साथी उसके घर आकर दरवाजा खटखटायें। प्रार्थी के द्वारा दरवाजा खोलने पर आरोपियों ने चाकू दिखाकर 50000/-रूपये की मांग किया नहीं देने पर मां बहन की अश्लील गालियां एवं जान से मारने की धमकी देते हुये चाकू से वार करने का प्रयास कर रहा था कि बीच बचाव करते समय उसकी पत्नि एवं उसे हाथों में चाकू से चोटे आई है कि रिपोर्ट पर थाना छुरिया में अपराध क्रमांक 324/2024 धारा 296, 118(1), 351(2), 119 (1), 3(5) BNSS, 25, 27 Arms Act. पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। मामला गंभीर प्रकृति का होने से वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा तत्काल आरोपियों का पतासाजी करने हेतु निर्देशित किया गया। प्रकरण में  पुलिस अधीक्षक  मोहित गर्ग के निर्देशन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  राहुल देव शर्मा एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस डोंगरगढ श्री आशिष कुन्जाम के मार्ग दर्शन में थाना प्रभारी  संतोष कुमार भुआर्य  के नेतृत्व में आरोपियों की पतासाजी की जा रही थी इसी दौरान मुखबीर सूचना मिलने पर आरोपी डोमेश्वर पडोती को ग्राम ठाकुरटोला, श्रवण उईके को ग्राम बजरंगीडीह एवं अश्वन गोड को ग्राम बरगा से घटना के संबंध में पूछताछ किया गया जो उक्त अपराध घटना कारित करना स्वीकार करने से विधिवत गिरफ्तार किया गया ओरापियों कब्जे से घटना में प्रयुक्त 01 नग चाकू एवं मारूति वेन क्रमांक CG 04, B 6154 को जप्त किया गया। आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी छुरिया  संतोष कुमार भुआर्य, सहायक उपनिरीक्षक एस०एल०कंवर, आरक्षक देवीलाल साहू, फुलेन्द्र राजपुत, सत्येन्द्र कुमार डहरे, द्वारिका कलारी, भुनेश्वर वर्मा एवं अन्य थाना स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा।

नाम आरोपी 

*01. डोमेश्वर पडोती पिता लखन लाल उम्र 30 साल साकिन गोपालपुर थाना छुरिया जिला राजनांदगांव*

*02. अश्वन मंडावी पिता कन्हैया मंडावी उम्र 33 साल साकिन बरगा थाना लालबाग जिला राजनांदगांव*

*03. श्रवण उईके पिता अकतु राम उईके उम्र 45 साल साकिन बजरंगीडीह थाना बोरतलाव जिला राजनांदगांव*

छत्तीसगढ़ विज़न टी वी से 

अनिल सिन्हा रिपोर्टर

Post a Comment

0 Comments

Random Posts

Bilaspur:  वन विभाग का पर्यटकों से अनुरोध: भनवारटंक क्षेत्र में भ्रमण से बचें
Balod:  सेवानिवृत्त व्यायाम शिक्षक का सस्मामान विदाई।
Bilaspur:  फोटोबाजी के लिए पार्षद का खिलवाड़, मगरमच्छ के पीठ पर बैठ थाम ली लगाम  बिलासपुर रतनपुर सोशल मीडिया पर धाक जमाने और हवाबाजी करने के लिए रतनपुर का एक पार्षद ने एक विशालकाय मगरमच्छ के पीठ पर बैठ फोटो खिचवाने के लिए उस  मगरमच्छ पर बंधे रस्सी को घोड़े की लगाम की तरह थाम ली। उनकी देखा सीखी अब नगर के कई युवा और बच्चे भी इस तरह की हरकत कर अपनी जान जोखिम में डाल सकते हैं। ये महाशय है रतनपुर नगर पालिका के वार्ड क्रमांक 12 के पार्षद हकीम मोहम्मद, एक जन प्रतिनिधि होने के कारण उन्हे इस तरह की खतरनाक फोटो बाजी को रोकना चाहिए और लोगो को जागरूक करना चाहिए जबकि वो खुद इस तरह की स्टंटबाजी को बढ़ावा दे रहे  दरसल रतनपुर के वार्ड क्रमांक 5 रानीपारा में स्थित बिकमा तालाब जिससे लगा हुआ खेत में  था मगरमच्छ मोहल्ले के कुछ लोग सुबह उठ कर निकले खेत की ओर जहां खेत में घूमता हुआ दिखा  मगरमच्छ जिसे देख होश उड़ गय चीख पुकार सुन कर पूरे मोहल्ले हो गय एकत्रित सभी ने हिम्मत जुटा कर किसी भी तरह बांध कर वन विभाग को दी सूचना सूचना मिलते ही वन विभाग अधिकारी पहुंचे टीम के साथ पहुंचकर खुटा घाट में छोड़ा गयापर वहा देखी गई लापरवाही रतनपुर नगर पालिका के जनप्रतिनिधि वार्ड क्रमांक 12 के भाजपा पार्षद हकीम मोहम्मद के द्वारा ऐसे खिलवाड़ किया जा रहा है ।जिसकी वीडियो फोटो सोशल मीडिया में वायरल हो रही है क्या एक जनप्रतिनिधि होते हुए ऐसी हरकत कीया जाना चाहिए। भारतीय दंड संहिता की धारा 428 और 429 के तहत अगर किसी ने जानवर को जहर दिया, जान से मारा, कष्ट दिया तो उसे दो साल तक की सजा हो सकती है। इसके साथ ही कुछ जुर्माने का भी प्रावधान है। अब देखना है कि सरकार द्वारा इस लापरवाही के लिए क्या कदम उठाए जाएंगे