*बांग्लादेश में हिन्दूओं पर हो रहे हमले लुटपाट, आगजनी और अत्याचार के विरोध में धर्म सभा और रैली*
*विभिन्न समाज प्रमुखों के अलावा 5 हजार लोग हुये शामिल
गरियाबंद --बांग्लादेश देश मे इस्लामिक कट्टरपंथियों द्वारा हिन्दू सहित अन्य अल्पसंख्यकों पर अत्याचार थम नहीं रहा है वहां की सरकार इस अत्याचार को रोक नही पा रही है बल्कि ये कहना चाहिये की वहां की सरकार इस्लामिक कट्टरपंथियों के साथ खड़ी है।खबर आ रही है कि वहां हिन्दू तथा अन्य अल्पसंख्यकों के घर लुटे जा रहे हैं घरों को जलाया जा रहा है महिला और बच्चों पर अमानवीय अत्याचार किये जा रहे हैं इसका उबाल भारत मे भी देखने मिल रहा है विरोध में भारत भर में हिन्दू समाज धरमू सभा और रैली कर राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपी गयी है। विरोध का असर गरियाबंद में भी देखने को मिला गरियाबंद के गांधी मैदान में हजारो की संख्या में समाज प्रमुखों के साथ हिन्दुओं ने धर्मसभा आयोजित कर रैली निकाली। वहीं लगभग डेढ किमी रैली कर बांग्लादेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी किया और राष्ट्रपति के नाम थे कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है।हिन्दू समाज चाहती है वहां हो रहे अत्याचार बंद हो।
*बांग्लादेश का युनुस सरकार अत्याचार रोकने फेल,भारत में आक्रोश*
बांग्लादेश पर अत्याचार मामले पर वहां मोहम्मद युनुस सरकार पूरी तरह फेल है या ये कहा जा सकता है कि इस्लामिक कट्टरपंथियों को सरकार कि समर्थन है वहां हो रहे अत्याचार लुटपाट आगजनी और बलात्कार के मामले भारत में भारी आक्रोश है आक्रोश का एक झलक गरियाबंद जिला में भी देखने कों मिला। हजारों के संख्या में उपस्थित विभिन्न समाज प्रमुखों के साथ समग्र हिन्दू समाज ने धर्म सभा और रैली निकाल कर विरोध जताया है।
*हिन्दु और वहां के अन्य अल्पसंख्यकों पर कैसे हो रहे हैं अत्याचार?*
बांग्लादेश में गैर मुसलमानों पर लुटपाट, घरों को जलाने, बलात्कार, हिन्दू नाम सुनते ही बर्बरता, व्यवसाय ध्वस्त करना,पूजा स्थलों को अपवित्र करना इसके अलावा और भी जघन्य कृत्य किये जा रहे हैं जिसको लेकर भारत ही नही बल्कि अन्य देशों में जहां हिंदू रहते वहां भी आक्रोश है।
*अत्याचार रोकने अंतरराष्ट्रीय स्तर तक गुंजेगा विरोध*
गरियाबंद में जिला स्तरीय धर्म सभा और रैली का मुख्य उद्देश्य अंतरराष्ट्रीय संगठन और एजेंसियों तक विरोध पहुंचाना है। वहीं बांग्लादेश के मौजूदा सरकार को हो रहे जघन्य कृत्य पर विराम लगाने पर जगाना है इसलिये हिन्दु संगठन व विभिन्न समाज ने राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू व राज्यपाल के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है।
0 Comments