Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Responsive Advertisement

Jashpur: क्या आपने देखा है अनोखा डांस? बांस के डंडों से लोग करते हैं नृत्य, निकलती है मनमोहक ध्वनि

क्या आपने देखा है अनोखा डांस? बांस के डंडों से लोग करते हैं नृत्य, निकलती है मनमोहक ध्वनि


By :- Nitish kumar अंकिरा/जशपुर 



डंडा नाच ग्रुप के जागेश्वर साय ने बताया कि डंडा नृत्य पुरुषों के सर्वाधिक कलात्मक और मनपसंद नृत्यों में से एक है. हर कोई डंडे के साथ नृत्य करता है और डंडे के टकराने से मनमोहक ध्वनि निकलती है.

छत्तीसगढ़ का पारंपरिक लोक नृत्य डंडा नाच (डांस) है, जिसे छत्तीसगढ़ में कुई नाच भी कहते हैं. वहीं इन दिनों युवकों द्वारा गांव-गांव में डंडा नाच किया जा रहा है. बांस के डंडों पर आधारित यह नृत्य यह छत्तीसगढ़ का प्रसिद्ध और पारंपरिक लोक नृत्य है. जनजातीय में प्रचलित इस नृत्य में पुरुषों द्वारा 10 से 20 की संख्या में समूह बनाकर नृत्य करते हैं.



आपको बता दें कि जशपुर जिले के फरसाबाहर विकास खंड के फरदबहार पंचायत  में छत्तीसगढ़ का प्रसिद्ध और पारंपरिक लोक नृत्य डंडा नाच की परंपरा को आज भी कायम रखे हुए हैं. फरदबाहर और केरवारजोर के ग्रामीण समूह बनाकर हाथों में डंडा लिए घर-घर जाकर पारम्परिक लोक गीत और डंडा नृत्य कर रहे हैं. डंडा नाच कर रहे धनेश्वर साय, कुलदीप, नारायण ने बताया कि फसल काटने के बाद सभी घरों में धान पहुंच जाता है. हम नृत्य और गीत के माध्यम से ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि हमेशा किसानों की धान की कोठी भरी रहे.

Post a Comment

0 Comments