बालोद
लोकेशन -गुंडरदेही
तारीख 27/12/24
गुंडरदेही विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक माननीय श्री कुंवरसिंह निषादजी के प्रस्ताव एवं अथक प्रयास से किसानों को सहूलियत देने विभिन्न धान उपार्जन केंद्रों में मंडी निधि से पक्के फड़ निर्माण(लागत 8.81 लाख) एवं किसान कुटीर निर्माण कार्य(लागत 13.50 लाख) हेतु छ ग राज्य कृषि विपणन(मंडी)बोर्ड द्वारा कृषि उपज मंडी समिति बालोद को कुल 108.4 लाख रु की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की है जिसमें कन्याडबरी(संबलपुर),भीमकन्हार एवं पिरीद में 1-1 नग पक्के फड़,पिनकापार(थाना) एवं भरदाकला में पक्के फड़ तथा किसान कुटीर,कचांदुर, गुरेदा एवं बरबसपुर में किसान कुटीर की स्वीकृति प्राप्त हुई है!*
उक्त स्वीकृति पर ब्लाक कांग्रेस कमेटी गुंडरदेही के अध्यक्ष भोजराज साहू,अर्जुन्दा के अध्यक्ष संतूराम पटेल,देवरी के अध्यक्ष कोदूराम दिल्लीवार,स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं किसानों ने विधायक जी का आभार व्यक्त किया है!
रिपोर्टर
विजन टीवी चैनल के लिए संवाददाता रूपचंद जैन बालोद की रिपोर्ट
0 Comments