लोकेशन बालोद
संजय कुमार
दि. 06/01/25 को छ.ग. पेशनर्स समाज तहसील इकाई डौंडी लोहारा की नियमित बैठक मां शारदा की पूजा अर्चना के साथ प्रारंभ हुआ सचिव श्री भगवंत देवांगन द्वारा सरस्वती वंदना प्रस्तुत किया गया तदुपरांत नव निर्वाचित पदाधिकारियों को संरक्षक श्री रामेश्वर ठाकुर द्वारा शपथ दिलाया गया। बैठक को श्री प्रीतमकुमार देशमुख, उपाध्यक्ष श्री एन.आर. गंगबोईर एवं अध्यक्ष श्री एस.आर. शांर्वा ने संबोधित किया।प्रदेश स्तर पर तहसील इकाई डौंडी लोहारा को उत्कृष्ठ स्थान मिलने पर अध्यक्ष द्वारा सभी सदस्यों को बधाई दिया गया। पश्चात पेंशनर्स समाज को कुर्सी प्रदान करने वाली पार्षद द्वय श्रीमती माया जयेश ठाकुर एवं श्रीमती रहिमत कोसमा का सम्मान किया गया। श्रीमती माया ठाकुर ने अपने उद बोधन में कहा कि मैं बुजुर्ग गणों में ऐसी एकता देखकर भावविभोर हूं,जहां दूर दराज के पेंशनर्स यहां उपस्थित हैं, और अपनी समस्या का समाधान पाते हैं ।जब भी कोई सहयोग की आवश्यकता हो निः संकोच मुझे कह सकते हैं। बैठक में जिला उपाध्यक्ष श्री चुन्नीलाल साहू, तहसील उपाध्यक्ष श्रीमती रश्मि केराम,अंकेकक्ष द्वय श्री बी.एस. साहू एवं श्री डी.आर. सूर्य वंशी संगठन मंत्री श्री भोमनसिंह ठाकुर कार्यकारिणी सदस्य श्री भोलाराम साहू, श्री रोहित देवांगन,श्री देवशरण देशमुख, श्री मनराखन उइके श्रीमती हेमिन अठभैया,श्रीमती उषा कामड़ी,श्रीमती खिलेश्वरी साहू श्रीमती अहिल्या बघेल श्रीमती कमला भूआर्य सहित 64 पेंशनर्स उपस्थित थे।
0 Comments