Ticker

6/recent/ticker-posts

Bilaspur: मुकेश चंद्राकर की हत्या पर बिलासपुर के पत्रकारों का आक्रोश, मौन रैली निकालकर मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन*

*मुकेश चंद्राकर की हत्या पर बिलासपुर के पत्रकारों का आक्रोश, मौन रैली निकालकर मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन*



बिलासपुर। बीजापुर के पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या से आक्रोशित बिलासपुर के पत्रकारों ने छत्तीसगढ़ राज्य पत्रकार महासंघ के बैनर तले आज, 6 जनवरी को मौन रैली निकाली। इस रैली के माध्यम से पत्रकारों ने अपनी एकजुटता और विरोध जताया। रैली कलेक्ट्रेट परिसर तक पहुंची, जहां कलेक्टर अवनीश शरण को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया।




मुकेश चंद्राकर की हत्या पर बिलासपुर के पत्रकारों का आक्रोश, मौन रैली निकालकर मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

ज्ञापन में रखी गई मांगे

मौन रैली में पत्रकारों की बड़ी संख्या

पत्रकार सुरक्षा कानून की मांग तेज

कलेक्टर का आश्वासन

पत्रकारों की एकजुटता

ज्ञापन में रखी गई मांगे

ज्ञापन के माध्यम से पत्रकारों ने निम्नलिखित प्रमुख मांगे रखीं:


मुकेश चंद्राकर के परिवार को आर्थिक सहायता प्रदान की जाए, ताकि उनके परिवार को इस संकट से उबरने में मदद मिल सके।

प्रदेश में जल्द से जल्द पत्रकार सुरक्षा कानून लागू किया जाए, ताकि भविष्य में पत्रकारों की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके।

मौन रैली में पत्रकारों की बड़ी संख्या

इस रैली में बिलासपुर के सैकड़ों पत्रकार शामिल हुए। सभी ने शांतिपूर्ण तरीके से अपनी मांगों को रखा और इस हत्या की निंदा की। पत्रकारों ने कहा कि यह घटना न केवल दुखद है, बल्कि यह पत्रकारिता पर किया गया सीधा हमला है।


पत्रकार सुरक्षा कानून की मांग तेज

पत्रकारों ने बताया कि यह समय की मांग है कि राज्य में पत्रकार सुरक्षा कानून जल्द से जल्द लागू किया जाए। इससे न केवल पत्रकारों को संरक्षा मिलेगी, बल्कि वे निडर होकर सच को सामने ला सकेंगे।


कलेक्टर का आश्वासन

कलेक्टर अवनीश शरण ने ज्ञापन स्वीकार करते हुए भरोसा दिलाया कि उनकी मांगों को मुख्यमंत्री तक पहुंचाया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस मामले को लेकर प्रशासन भी गंभीर है और दोषियों को कड़ी सजा दिलाने के प्रयास किए जा रहे हैं।


इन्होंने सौंपा ज्ञापन 


 पीड़ित परिवार को मुआवजा राशि प्रदान करने आज छत्तीसगढ़ राज्य पत्रकार महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष विनय मिश्रा, प्रदेश महासचिव पंकज खण्डेलवाल की उपस्थिति में कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया। 


पत्रकारों की एकजुटता

इस रैली ने पत्रकारों की एकता और उनकी जिम्मेदारी को दर्शाया। सभी ने एक स्वर में कहा कि पत्रकारों की सुरक्षा सुनिश्चित करना बेहद जरूरी है, क्योंकि वे समाज के चौथे स्तंभ के रूप में सत्य को उजागर करने का कार्य करते हैं।


मुकेश चंद्राकर की हत्या के खिलाफ इस प्रदर्शन ने पूरे प्रदेश में एक बड़ा संदेश दिया है और सरकार से ठोस कदम उठाने की उम्मीद जताई है।


ये पत्रकार भी रहे उपस्थित 


इस दौरान छत्तीसगढ़ राज्य पत्रकार महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष विनय मिश्रा, उपाध्यक्ष डब्बू ठाकुर, प्रदेश कोषाध्यक्ष राजेंद्र कश्यप, प्रदेश महासचिव पंकज खंडेलवाल, कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष उमाकांत मिश्रा, प्रदेश सचिव हिराजी राव सादफले, प्रदेश सचिव मोहम्मद इसराइल (बबलू), मनीष शर्मा (पूर्व उपाध्यक्ष) बिलासपुर प्रेस क्लब, सुधीर तिवारी, कमलेश लवाहतरे, यू मुरली राव भारतेंदु कौशिक, कमलदुसेजा, कुलदीप सिंह ठाकुर, गौतम बोंद्रे,अजय साहू, जितेंद्र पोर्ते, निर्मल सिंह समेत बड़ी संख्या में पत्रकार साथी मौजूद रहे सहित इलेक्ट्रानिक तथा प्रिंट मिडिया के पत्रकार उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments

Random Posts

Bilaspur:  वन विभाग का पर्यटकों से अनुरोध: भनवारटंक क्षेत्र में भ्रमण से बचें
Balod:  सेवानिवृत्त व्यायाम शिक्षक का सस्मामान विदाई।
Bilaspur:  फोटोबाजी के लिए पार्षद का खिलवाड़, मगरमच्छ के पीठ पर बैठ थाम ली लगाम  बिलासपुर रतनपुर सोशल मीडिया पर धाक जमाने और हवाबाजी करने के लिए रतनपुर का एक पार्षद ने एक विशालकाय मगरमच्छ के पीठ पर बैठ फोटो खिचवाने के लिए उस  मगरमच्छ पर बंधे रस्सी को घोड़े की लगाम की तरह थाम ली। उनकी देखा सीखी अब नगर के कई युवा और बच्चे भी इस तरह की हरकत कर अपनी जान जोखिम में डाल सकते हैं। ये महाशय है रतनपुर नगर पालिका के वार्ड क्रमांक 12 के पार्षद हकीम मोहम्मद, एक जन प्रतिनिधि होने के कारण उन्हे इस तरह की खतरनाक फोटो बाजी को रोकना चाहिए और लोगो को जागरूक करना चाहिए जबकि वो खुद इस तरह की स्टंटबाजी को बढ़ावा दे रहे  दरसल रतनपुर के वार्ड क्रमांक 5 रानीपारा में स्थित बिकमा तालाब जिससे लगा हुआ खेत में  था मगरमच्छ मोहल्ले के कुछ लोग सुबह उठ कर निकले खेत की ओर जहां खेत में घूमता हुआ दिखा  मगरमच्छ जिसे देख होश उड़ गय चीख पुकार सुन कर पूरे मोहल्ले हो गय एकत्रित सभी ने हिम्मत जुटा कर किसी भी तरह बांध कर वन विभाग को दी सूचना सूचना मिलते ही वन विभाग अधिकारी पहुंचे टीम के साथ पहुंचकर खुटा घाट में छोड़ा गयापर वहा देखी गई लापरवाही रतनपुर नगर पालिका के जनप्रतिनिधि वार्ड क्रमांक 12 के भाजपा पार्षद हकीम मोहम्मद के द्वारा ऐसे खिलवाड़ किया जा रहा है ।जिसकी वीडियो फोटो सोशल मीडिया में वायरल हो रही है क्या एक जनप्रतिनिधि होते हुए ऐसी हरकत कीया जाना चाहिए। भारतीय दंड संहिता की धारा 428 और 429 के तहत अगर किसी ने जानवर को जहर दिया, जान से मारा, कष्ट दिया तो उसे दो साल तक की सजा हो सकती है। इसके साथ ही कुछ जुर्माने का भी प्रावधान है। अब देखना है कि सरकार द्वारा इस लापरवाही के लिए क्या कदम उठाए जाएंगे