लोकेशन भिलाई
संजय कुमार
नव वर्ष 2025 की शुरुआत में हरा भरा,स्वच्छ धरा उद्देश्य को लेकर स्वच्छ धरा वेलफेयर समिति की टीम द्वारा लगातार 96 वें सप्ताह में छत्तीसगढ़ के विभिन्न स्थानों पर स्वच्छता एवं पर्यावरण संरक्षण जागरूकता अभियान प्रदेश उपाध्यक्ष परम पूज्य गुरुदेव बिरेन्द्र कुमार देशमुख एवं संस्थापक प्रदेश अध्यक्ष नवनीत कुमार हरदेल के मार्गदर्शन पर भिलाई नगर के सेक्टर 06, सड़क 78 एवं सेक्टर 10 ए मार्केट और डीपीएस चौक सेक्टर 10 के शिव हनुमान मंदिर परिसर में साफ-सफाई कर गुटखा पाउच, प्लास्टिक बॉटल, पत्ते, कागज, दोना, झिल्ली एवं अनावश्यक खरपतवार को उखाड़कर निर्धारित स्थान पर डंप किया गया,साथ ही पेड़ की अनावश्यक डालियों की छंटाई कर आने जाने वालों के लिए रास्ता सुगम बनाया गया।
दूसरी कड़ी में धमतरी जिले के ग्राम पिपरछेड़ी में गौरव पथ गली एवं चंदू तालाब में पुरुष घाट पर साफ-सफाई कर कचरे को निर्धारित स्थान पर डंप किया गया। ग्राम वासियों को खुले में शौच न करने की अपील की स्वच्छ धरा प्रभारी दिनेश कुमार देशमुख ने कहा कि सभी लोग अपने अपने शौचालय का इस्तेमाल करें,जिससे हमारा गांव स्वच्छ रहेगा और गंदगी से होने वाली बीमारियों से भी बचें रहेंगे।
तीसरी कड़ी में दुर्ग जिले के ग्राम नवागांव (पुरदा)के हायर सेकेण्डरी स्कूल एवं मिडिल स्कूल परिसर के आसपास स्वच्छता अभियान चलाकर वृहद रूप से साफ सफाई की गई और कचरे को निर्धारित स्थान पर डंप किया।इसके पश्चात् पूर्व में लगे पेड़ पौधे के आसपास उगे खरपतवार को हटाया गया, निंदाई गुड़ाई कर पानी डाला गया एवं ट्री गार्ड जिसे कुछ शरारती तत्वों ने नुकसान पहुंचाया था उसे रिपेयर कर व्यवस्थित किया गया। स्वच्छ धरा प्रभारी हेमेंद्र साहू ने कहा कि यदि आम जनता साफ सफाई एवं पौधारोपण के प्रति सजग रहें, तथा कचरा इधर उधर न फेंककर ग्राम पंचायत,नगर निगम द्वारा निर्धारित स्थान या डस्टबिन में कचरे को डालें,तो गंदगी नहीं फैलेगी और न ही लोग गंभीर बीमारी के शिकार होंगे।
इस पुनीत कार्य में भिलाई नगर से प्रदेश अध्यक्ष नवनीत कुमार हरदेल, संयुक्त सचिव सुरेंद्र साहू, चितरंजन देशमुख,सरोज टहनगुरिया,निकिता शिंगणे ,भानु शंकर बेलचंदन भानु सिंह साहू,भागीरथी सिन्हा,दाऊ लाल बघेल,सुधीर गढ़ेवाल, निकिता रानी गढ़ेवाल, शिव शुक्ला, हर्षवर्धन रेड्डी एवं ग्राम नवागांव दुर्ग के प्रभारी हेमेंद्र साहू,गुणराज पटेल, प्रभु पटेल,एवन पटेल तथा ग्राम पिपरछेड़ी,धमतरी से प्रभारी दिनेश कुमार देशमुख, नारायण यादव, सागर देशमुख,एकानंद देशमुख, ईश्वर हरदेल,मोहन नेताम,चिनेश यादव, फलेन्द्र देशमुख, तिलक साहू, लाल जी देशमुख शामिल हुए।
0 Comments