लोकेशन बालोद
संजय कुमार
स्वच्छ धरा वेलफेयर समिति,ग्राम पीपरछेड़ी, धमतरी टीम के स्वच्छ धरा प्रभारी दिनेश कुमार देशमुख की टीम को स्वच्छ धरा संरक्षक बिरेन्द्र देशमुख एवं संस्थापक प्रदेश अध्यक्ष नवनीत कुमार हरदेल के मार्गदर्शन पर स्वच्छता एवं पर्यावरण संरक्षण जागरूकता अभियान के उत्कृष्ट कार्य के लिए स्वच्छता वीर सम्मान प्रशस्ति-पत्र,मैडल संरक्षक बिरेन्द्र देशमुख के करकमलों द्वारा एवं हरित सम्मान प्रशस्ति-पत्र स्वच्छ धरा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्या श्रीमती थनेश्वरी हरदेल के करकमलों द्वारा भेंटकर मानस आयोजन समिति पीपरछेड़ी (देमार)के मंच पर सम्मानित किया गया। संरक्षक बिरेन्द्र देशमुख ने कहा कि स्वच्छता एवं पर्यावरण एक अकेले सरकार का कार्य नहीं है हम सभी भारतीय नागरिकों का भी कर्तव्य है कि हम इसके लिए आगे आएं और इस क्षेत्र में कार्य करके स्वच्छता एवं पर्यावरण संरक्षण में अपना सहयोग प्रदान करें। इस कार्यक्रम में संरक्षक बिरेन्द्र देशमुख,प्रदेश कार्यकारिणी सदस्या श्रीमती थनेश्वरी हरदेल, संस्थापक प्रदेश अध्यक्ष नवनीत कुमार हरदेल एवं टीनल हरदेल के करकमलों द्वारा दिनेश देशमुख,नारायण यादव, लाल जी देशमुख,ईश्वर हरदेल, तामेश्वर देशमुख, रामनाथ देशमुख, मोहन नेताम चिनेश यादव, तिलक साहू, मुरली साहू, हितेश साहू,कोमल ओझा,एकानंद देशमुख, भुपेंद्र साहू,नेमेश साहू,पूरन साहू,सागर देशमुख, टीकम साहू आदि सभी सदस्यों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
0 Comments