मावा मोदोल से मिला युवाओं के सपनों को उड़ान । मावा मोदोल पुस्तकालय गढ़ता भविष्य।
मावा मोदोल में प्रतियोगिता परीक्षा हेतु विश्वसनीय किताबों का संग्रह लाभ ले रहे हैं क्षेत्र के युवा ।
दुर्गुकोंदल । कलेक्टर कांकेर निलेशकुमार महादेव क्षीरसागर के मार्गदर्शन एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत कांकेर के निर्देशन में जिले के युवाओं को प्रतियोगी परीक्षा के माध्यम से रोजगार के अवसर प्रदान करने हेतु “मावा मोदोल" योजना के तहत जिले के युवाओं के लिए सीजी पीएससी (मावा मोदोल) मैराथन टेस्ट सीरीज की परीक्षा 27 जनवरी 2025 से 06 फरवरी 2025 तक प्रति दिवस विषयवार आयोजित किया जा रहा है। मुख्य कार्यपालन अधिकारी हरेश मंडावी ने बताया कि क्षेत्र में वास्तव में प्रतिभा की कमी नही है किन्तु इन्हे अवसर कैसे प्रदान किया जावे इस दिशा में प्रशासन कार्य कर रहा है इसी का परिणाम है कि हमने इस मैराथन टेस्ट में क्षेत्र के युवाओं को अधिक से अधिक लाभ प्राप्त हो इस दिशा में नियमित रूप से कार्य किया जा रहा है। सभी विषयों की अलग अलग तिथी को परीक्षा प्रति दिवस दो घंटे की प्रातः 10 बजे से 12 बजे तक आयोजित किया जावेगा। यह परीक्षा लगातार 11 दिवस तक जिले के निर्धारित परीक्षा केन्द्रों में संचालित किया जावेगा। सभी विषय विशेषज्ञों के माध्यम से प्रश्न पत्र तैयार कराया गया है, मैराथन टेस्ट सीरीज के लिए जिला प्रशासन व्यापक तैयारी की है। हरेश मंडावी ने बताया कि वह भी इस मैराथन टेस्ट परीक्षा केन्द्रों में जाकर परीक्षा का अवलोकन किया गया है और निरीक्षण के दौरान कुछ प्रतिभागीयों से मिलकर उनके जिज्ञासाओं को दुर करने का प्रयास किया हूं।
हरेश मंडावी ने बताया कि सीजी पीएससी में चयन के लिए कड़ी मेहनत की आवश्यकता होती है छात्रों को पाठ्य सामग्री के साथ साथ दृढ निश्चय, एकाग्रता की आवश्यकता है क्षेत्र के बच्चों को हाई मोटिवेशन की आवश्यकता है, प्रश्नों के नियमित अभ्यास, समय प्रबंधन, और उपयुक्त आहार के साथ साथ पारिवारिक सपोर्ट की भी आवश्यकता होती है छात्र नियमित रूप से बैठ कर अध्ययन करे लगातार बैठक क्षमता में वृध्दि भी हो, इनके पाठन सामग्री की सुलभ उपलब्धता हेतु ही जिला मुख्यालय कांकेर में सेन्ट्रल लायब्रेरी, भानुप्रतापपुर व दुर्गुकोंदल में मावा मोदोल लाइब्रेरी प्रारंभ किया गया है ताकि दुरस्थ क्षेत्र में भी छात्र प्रति दिवस लाइब्रेरी में प्रातः 7 बजे से रात्रि तक अपनी सूविधा अनुसार अध्ययन कर सके और इसी कारण से हमने इन छात्रों के तैयारी के आंकलन हेतु मैराथन टेस्ट सीरीज का आयोजन कराने का निर्णय लिया है मैराथन टेस्ट हेतु व्यापक तैयारी किया गया है। हरेश मंडावी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत कांकेर ने बताया कि सीजी पीएससी प्रारंभिक परीक्षा में जो छात्र उत्तीर्ण होगा ऐसे छात्रों को जिला प्रशासन द्वारा सीजी पीएससी मुख्य एवं साक्षात्कार तक की निःशुल्क तैयारी कराने की कार्ययोजना है।
हमारे संवाद दाता ने
जानने जब परीक्षा केन्द्र प्रतिभागी छात्रों से मुलाकात की तो बहुत से छात्रों ने बताया कि हम मावा मोदोल निःशुल्क कोचिंग के तहत अध्ययनरत है प्रशासन द्वारा सिलेबस को ध्यान में रखकर परीक्षा की तैयारी कराई जा रही है हमे करेंट अफेयर्स और प्रारंभिक परीक्षा का अभ्यास भी कराया जा रहा है पिछले कई वर्षों के प्रश्नों का संग्रह भी उपलब्ध कराया गया है इससे हम लोगो को लाभ प्राप्त हो रहा है। लाइब्रेरी से पाठन सामग्री और नोटस भी उपलब्ध कराया जा रहा है जिला प्रशासन ने जिले के शेष सभी आहार्ताधारी छात्र-छात्राओं/युवाओं से अपील किया है कि जिन्होने सीजीपीएससी की परीक्षा दिला रहे छात्र निर्धारित परीक्षा केन्द्र में नियमित रूप से जाकर अधिक से अधिक संख्या में परीक्षा में भाग लेकर इस अवसर का लाभ उठावें और सीजी परीक्षा की तैयारी हेतु जिले में बने लाइब्रेरी से पुस्तकों का वाचन करें और परीक्षा की तैयारी करें।
0 Comments